साउथ हीरो की वाइफ सुपरस्टार पति से है अमीर, 100 अरबपतियों में शामिल हैं इनके नाना, अपोलो अस्पताल से कमातीं इतना

 
Ram Charan And Upasana Kamineni

नई दिल्ली। RRR Star Ram Charan And Upasana Kamineni Net Worth: मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के लिए साल 2022 और 23 बेहतरीन रहा है। हाल ही में स्टार कपल को शादी के 10 साल बाद एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। ये दोनों 20 जून 2023 को अलसुबह एक बेटी के माता-पिता बन गए। बच्ची के आगमन मेगा फैमिली में खुशियां ही खुशियां छाई हैं और चारों ओर जश्न का माहौल बना हुआ है। राम चरण और उपासना कामिनेनी ने 2012 में शादी की और वे मेगास्टार चिरंजीवी के बेटे हैं। दोनों ने पेरेंट्स बनने का फैंसला तब लिया था जब सोचा था कि वे आने वाली संतान को एक शानदार लाइफ दे सकते हैं। अब ये दोनों ही अपने- अपने करियर में अच्छी ग्रोथ पर हैं और इनमें से स्टार वाइफ अपने पति से काफी ज्यादा अमीर हो चुकी हैं। यहां हम आपको उपासना की कुल संपत्ति के बारे में जानकारी देंगे।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

उपासना कामिनेनी एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं और उनकी लाइफस्टाइल के आगे सिनेमा की बड़ी- बड़ी हीरोइनें फीकी पड़ जाएंगी। आपको बता दें कि उपासना के नाना बिजनेस टायकून प्रताप सी. रेड्डी हैं, जो अपोलो हॉस्पिटल्स के चेयरमैन हैं। इसी अस्पताल में रामचरण की बेटी का जन्म हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

उपसना के नाना प्रताप रेड्डी की कुल संपत्ति 21,000 करोड़ रुपए है और वे भारत के 100 अरबपतियों में शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स का मार्केट कैप 70,000 करोड़ रुपए है। इसमें राम चरण की वाइफ का भी हिस्सा है और वे अपोलो अस्पताल की उपाध्यक्ष (Vice President of Apollo Hospitals) हैं और उनकी मां शोभना अपोलो अस्पताल की कार्यकारी उपाध्यक्ष (executive vice-chairperson of Apollo Hospitals) हैं।

उपासना ने इंटरनेशनल बिजनेस मार्केटिंग और मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है और पढ़ाई पूरी करने के बाद वह फैमिली बिजनेस से जुड़ गईं। उपासना अपोलो अस्पताल में वरिष्ठ पद पर रहने के अलावा 'बी पॉजिटिव' नामक पत्रिका की प्रधान संपादक भी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

उपासना कामिनेनी एक पारिवारिक स्वास्थ्य योजना बीमा कंपनी टीपीए की प्रबंध निदेशक (Managing Director TPA) भी हैं। उपासना के पिता अनिल कामिनेनी KEI ग्रुप के संस्थापक हैं। कह सकते हैं कि राम चरण की वाइफ पैदायशी अमीर हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैमिली बिजनेस में शामिल होने से पहले उपासना कामिनेनी फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। लेकिन फिर उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया और हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में महाप्रबंधक के रूप में शामिल हो गईं। उपासना अपने चैरिटी कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

उपसना संपत्ति के मामले में अपने पति से भी ज्यादा रिच हैं। स्टार वाइफ की खुद की कुल संपत्ति 1,130 करोड़ रुपए है जबकि उनके हसबैंड राम चरण की कुल संपत्ति 1,370 करोड़ रुपए है। दोनों की कुल मिलाकर संपत्ति 2500 करोड़ रुपए है। उपासना कामिनेनी एक बहुत बड़े बिजनेस परिवार से ताल्लुक रखती हैं जबकि चरण का पूरा परिवार सिनेमा से जुड़ा हुआ है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web