Sonu Sood ने खोला राज, जरूरतमंदों की मदद के लिए मोटे पैसे कहां से लाते हैं

Sonu Sood Revelation: सोनू सूद जल्द ही फिल्म 'फतेह' में नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने एक शो में उन्होंने खुलासा किया कि कोरोनाकाल में जरूरतमंदों की मदद के लिए उनके पास कहां से आए इतने पैसे।
नई दिल्ली। Sonu Sood Revelation: सोनू सूद (Sonu Sood) आज के समय में सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं जाने जाते हैं, बल्कि कोरोनाकाल में जरूरतमदों की मदद के लिए वो जिस तरह से आगे आए लोग उन्हें मसीहा और भगवान का भी दर्जा देने लगे हैं। देशभर में लोग सोनू सूद का खूब सम्मान करते हैं। हाल ही में एक्टर शो 'आप की अदालत' में नजर आए जहां, रजत शर्मा ने उनसे सवाल किया कि इतने मजदूरों और छात्रों को लॉकडाउन के समय घर भिजवाना, इसके लिए उनके पास पैसे कहां से आए?
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
सोनू सूद ने किया खुलासा
सोनू सूद ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'जब मैंने ये सब शुरू किया तो मुझे पता था कि जिस लेवल की डिमांड आ रही है लोगों की, आप दो दिन भी टिक नहीं पाएंगे। मुझे लगा कि इसको जोड़ें कैसे तो मैं जितने ब्रांड्स पर काम कर रहा था, उनको डोनेशन के लिए लगाया। मैंने अस्पतालों को डॉक्टरों को, कॉलेज को, टीचर्स को, दवा कंपनियों को इस काम पर लगाया। मैंने कहा, मेरी ब्रांड अपीयरेंस चाहिए, मैं फ्री में काम करूंगा, तो वो जुड़ते गये और अपने आप काम हो गया।'
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सोनू सूद कहां से लाते हैं जरूरतमंदों के लिए पैसे
इसके आगे उन्होंने कहा, 'कुछ बड़े NGOs ने मुझे फोन किये, कहा कि सोनू देश की 130 करोड़ आबादी है, आप सरवाइव नहीं कर पाओगे, मैंने कहा, जो मेरे घर के नीचे आते हैं, तो मैं उसे मना नहीं कर सकता। आज जम्मू से लेकर कन्याकुमारी तक, किसी भी छोटे जिले या छोटे राज्य, कोई भी, कहीं पे भी, आप बोलें, मैं किसी को पढ़ा सकता हूं, मैं किसी का इलाज करवा सकता हूं, मैं किसी को नौकरी दिला सकता हूं, आप एक फोन करेंगे, मैं करवा दूंगा।'
आपको बता दें, सोनू सूद ने कोरोना काल में सोशल मीडिया से लेकर अपने घर तक जो भी जरूरतमंद आया, हर किसी की मदद के लिए एक्टर मसीहा बनकर आगे आए। आज भी एक्टर सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। 'आप की अदालत' शो में सोनू सूद ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करने के लिए कोई टीम नहीं रखी है, बल्कि वो खुद ही सभी ट्वीट का जवाब देते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद (Sonu Sood) आखिरी बाद सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं जल्द ही एक्टर फिल्म 'फतेह' में दिखाई देंगे।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप