सोना महापात्रा ने शहनाज गिल को लगाई लताड़, पैसे कमाने के जरिए पर खड़े किए सवाल

 
sahnaz gill

Sona Mohapatra in News: सोना मोहापात्रा ने हाल ही में शहनाज गिल को लेकर ऐसी बातें बोल दीं जिससे एक्ट्रेस के फैंस को सिंगर पर काफी गुस्सा आया। सिंगर के ट्वीट को लेकर फैंस ने जमकर लताड़ लगाई और उन्हें हर कोई जलनखोर बता रहा है।

 

नई दिल्ली। Sona Mohapatra Tweet: सोना महापात्रा काफी समय से शांत थी लेकिन इस बार उन्होंने शहनाज गिल को आड़े हाथ ले लिया है। सोना के हाल ही में सामने आए ट्वीट में शहनाज गिल की कमाई पर टिप्पणी की गई है। इस ट्वीट की वजह से उलटा सोना को ही ट्रोल होना पड़ रहा है। सोना को इस बार अपनी बेबाक राय सबके सामने रखना काफी महंगा पड़ रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

शहनाज का अंदाज
सोशल मीडिया पर शहनाज गिल की इन दिनों बहुत तारीफ हो रही है। वो किसी इवेंट में गई थीं जहां उन्हें गाना गाने के लिए कहा गया। गाना गा ही रही थीं कि तभी अजान की आवाज सुनाई देती है और शहनाज गिल चुप हो जाती हैं। शहनाज के इस एक्ट की लोगों ने काफी तारीफ की। सोना ने शहनाज गिल को साजिद खान के सपोर्ट के लिए लताड़ लगाई है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

थोड़ी इज्जत करो
सोना ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक यौन शोषण के अपराधी को नेशनल टीवी पर दिखाया गया। काश वो अपनी बहनों की थोड़ी सी भी इज्जत रखती। अब सोना महापात्रा को इस ट्वीट के बाद ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स ने सोना से पूछा है कि साजिद खान के सपोर्ट के लिए सिर्फ शहनज को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है। लो अब इसे सोना की जलन बता रहे हैं।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सोना को दिखाया आइना
सोना को जब लोगों ने घेर लिया तब सिंगर ने एक और ट्वीट किया लिखती हैं कि डियर ट्रोल्स फिर एक बार जैकलीन जैसी एक और एक्ट्रेस की साइड ले रहे हैं। मैं नहीं जानती की शहनाज कै खास टैलेंट क्या है। उन्होंने बस एक रिएलिटी शो ही किया है। मैं उन महिलाओं को जानती हूं जो शॉर्टकट के जरिए अच्छा पैसा कमाती हैं। लोगों ने सोना की इस पर भी उनकी क्लास ले ली। यूजर्स का कहना है कि वो शहनाज के नाम पर पॉपुलैरिटी लेने की कोशिश कर रही हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web