आलिया भट्ट के साथ स्टेज पर पहुंचकर हुआ कुछ ऐसा, शर्म से एक्ट्रेस ने छिपाया चेहरा

 
aaliya bhatt

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह हाल ही में अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन के लिए कोलकाता में पहुंचे। इस दौरान आलिया के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों शहर-शहर जाकर फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। अब आलिया ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और इस दौरान उन्होंने कोलकाता में फिल्म के प्रमोशन की झलक दिखाई है। वीडियो में आप देखेंगे कि आलिया कोलकाता इवेंट से पहले बंगाली सीखने की कोशिश करती हैं। वह बहुत प्रैक्टिस करती हैं, लेकिन जब इवेंट में पहुंचती हैं तो ऐसा कुछ होता है कि वह शर्म से चेहरा छिपा लेती हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

आलिया भूलीं लाइन्स
दरअसल, स्टेज पर पहुंचकर आलिया बंगाली में शुरू करती हैं। लेकिन एक लाइन बोलने के बाद वह भूल जाती हैं। तभी रणवीर कहते हैं कितनी क्यूट है यार, तू होमवर्क करके आई थी, एग्जाम के टाइम पर भूल गई। आलिया शर्म से अपना चेहरा छिपा लेती हैं। वह कहती हैं कि माफ कीजिए, मैं कल सुबह से ये लाइन्स याद कर रही थी और यहां आपके चेहरे देखकर सब भूल गई। खैर मैं आप  सभी को बंगाली में नमस्ते करना चाहती थी और वो मैंने कर लिया। इसके बाद आलिया दोबारा याद करती हैं और लाइन पूरी करती हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

फैंस के कमेंट्स
आलिया के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। कोई लिख रहा है आपने कोशिश की वही बहुत है। तो किसी ने कहा आप इस भाषा में बोलते हुए बहुत प्यारी लग रही हैं। आलिया ने इसके बाद अपनी फोटोज भी शेयर की हैं और साड़ी में उनकी खूबसूरती की सभी फैंस तारीफ कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

फिल्म पर लगे कट्स पर बोलीं
बता दें कि हाल ही में सीबीएफसी ने फिल्म के प्रोड्यूसर्स को कुछ सीन्स कट करने को कहे और साथ ही कुछ गलत भाषा का फिल्म में इस्तेमाल हो गया है उसे भी हटाने को कहा। सीबीएफसी ने फिल्म से खेला होबे डायलॉग भी हटाने को कहा है क्योंकि ये टीएमसी पार्टी का स्लोगन है। इस बारे में पूछने पर आलिया ने कहा कि उन्होंने बोर्ड के हिसाब से बदलाव कर लिए हैं और हम उनकी बात से सहमत हैं। फिलहाल हमें कट पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वैसे भी सभी कट्स के बाद भी जो फाइनल फिल्म है वो सभी को पसंद आएगी। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कब रिलीज हो रही फिल्म
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट की बात करें तो यह 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा जया बच्चन, शबाना आजामी और धर्मेंद्र भी हैं। फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

  

From around the web