Simhadri Re Release: थिएटर में लगा दी आग जूनियर NTR के फैंस ने, सिनेमाघर में कर रहे थे आतिशबाजी

Simhadri Re Release: आग लगने के बाद शो कैंसिल करने पड़े। पुलिस बुलानी पड़ी और सुरक्षा बल ने सुरक्षित वहां पर मौजूद सभी लोगों को हॉल से बाहर निकाला। इस घटना को ट्विटर पर जमकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर NTR के बर्थडे पर उनकी फिल्म Simhadri को तेलुगू भाषी राज्यों में री-रिलीज किया गया है। इस फिल्म को फिर से एडिट करके 4K में रिलीज किया गया और बॉक्स ऑफिस पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हमेशा की तरह थिएटर्स में दर्शक धूम मचाते नजर आए और विजयवाड़ा के थिएटर में आग लग गई क्योंकि एक फैन ने सिनेमाघर के भीतर पटाखे चलाना शुरू कर दिया। इस दुर्घटना में ऑडिटोरियम की कुछ सीटों में आग लग गई।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
जूनियर NTR के फैंस ने लगा दी थिएटर में आग
हालांकि इस फिल्म के रिलीज होने पर हर तरफ जश्न का माहौल था, लेकिन विजयवाड़ा के अप्सरा थिएटर में हालातों ने अलग ही रुख ले लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड किया जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। आग लगने के बाद शो कैंसिल करने पड़े। पुलिस बुलानी पड़ी और सुरक्षा बल ने सुरक्षित वहां पर मौजूद सभी लोगों को हॉल से बाहर निकाला। इस घटना को ट्विटर पर जमकर क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लताड़ा
एक यूजर ने लिखा, "इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त करने लायक नहीं है।" एक यूजर ने लिखा, "यह जो प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ है इसकी भरपाई कौन करेगा?" एक यूजर ने लिखा- यह बहुत दुखद है। थिएटर मालिक को कुछ जाहिल फैंस की वजह से नुकसान भुगतना पड़ेगा। बता दें कि एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही थी। स्टूडेंट नंबर 1 के बाद यह एनटीआर और राजामौली का दूसरा कोलैबोरेशन था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप