सनी देओल की 'गदर 2' की शूटिंग खत्म, आखिरी दिन का जबरदस्त एक्शन वीडियो सेट से हुआ वायरल

Gadar 2 Video: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग खत्म हो चुकी है और शूट से आखिरी दिन का वीडियो सामने आया है। वीडियो में डायरेक्टर अनिल शर्मा, लव सिन्हा और बाकी के साथ एक अहम सीन शूट कर रहे हैं। 'गदर 2' 11 अगस्त को रिलीज होगी।
नई दिल्ली। फैन्स जिन फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उनमें से एक सनी देओल और अमीषा पटेल की 'गदर 2' भी है। इस फिल्म को लेकर फैन्स इस कदर क्रेजी हैं कि एक झलक या कुछ अपडेट आते ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगती है। 'गदर 2' की अब फाइनली शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब यह 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। 'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल जहां तारा और सकीना के रोल को आगे बढ़ाएंगे, वहीं उत्कर्ष शर्मा उनके बेटे जीते के रोल में दिखेंगे। फर्क बस इतना है कि 'गदर 2' में अब जीते बड़ा हो चुका है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कुछ ख़्वाब बंद आँखों में ,
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) March 16, 2023
कुछ ख़्वाब खुली आँखों में ,
अब सारी तैयारियाँ ,
सारी उड़ानें #11aug23 के लिए
आप लोगों का प्यार यूँहीं बदस्तूर चाहिए #gadar2
के लिए
🙏🙏 pic.twitter.com/r7AMR1dBr1
Gadar 2 की कहानी 1954 से 1971 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी। इसी पीरियड में भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध को भी दिखाया जाएगा। फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और धमाकेदार एक्शन सीन्स होंगे। कुछ समय पहले जब 'गदर 2' का टीजर रिलीज हुआ था, उसमें Sunny Deol को इस बार हैंडपंप नहीं बल्कि बेलगाड़ी का पहिया उठाकर हवा में लहराते हुए दिखाया गया था। इस बार फिल्म में जीते की गर्लफ्रेंड भी होगी। फिल्म में सिमरत कौर जीते यानी की प्रेमिका का रोल प्ले कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
Yesterday eve a moment of joy with sunny sir @iamsunnydeol #GADAR2 #11aug23 pic.twitter.com/8tC4sdOzXN
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) March 15, 2023
'गदर 2' का आखिरी दिन का शूट वीडियो
'गदर 2' को लेकर फैन्स के बीच एक अलग ही लेवल का एक्साइटमेंट है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और अब उस दिन का इंतजार है, जब 'गदर 2' थिएटर्स में दस्तक देगी और इतिहास रचेगी। इसी बीच सोशल मीडिया पर 'गदर 2' के आखिरी दिन की शूटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेहद अहम सीन का शूट दिखाया गया है। वीडियो में आवाज आ रही है कि एक शख्स अनिल शर्मा से लव सिन्हा को हार्नेस पहनाने के बारे में पूछ रहा है। यानी साफ है कि इस सीन में लव सिन्हा का एक्शन सीन शूट किया जा रहा है।
Finally #Gadar2 Ki Shooting Complate Ho Gayi Hai 🔥🔥🔥#SunnyDeol Ki Yeh Much Awaited Film 11th August Ko Release Hogi
— Top 5 Hindi (@top5hindioff) March 15, 2023
Kitna Exited Hein Aap #Gadar 2 Ke Liye? pic.twitter.com/uicKsD8FyN
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही पहला पार्ट डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म की कहानी शक्तिमान तलवार ने लिखी है। 'गदर 2' में सनी देओल और उनके बेटे बने उत्कर्ष यानी जीते के बीच एक जबरदस्त क्लाइमैक्स सीन है, जोकि पाकिस्तान का है। इस सीन के लिए मेकर्स ने लखनऊ के La Martiniere College की मुख्य बिल्डिंग फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी का हेडक्वार्टर बना दिया था। उस पर उन्होंने पाकिस्तान का झंडा भी लगा दिया था। यही नहीं सेना की जीप को भी खाकी रंग में रंग दिया गया था ताकि एकदम रियल फील आए।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप