'भल्लालदेव' राणा दग्गुबाती का कॉर्निया के बाद अब किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा!

 
Rana Daggubati

Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती ने हाल ही में कॉर्नियल और किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में बात की। साउथ एक्टर ने पहले खुलासा किया था कि वो आंशिक रूप से ब्लाइंड हैं और अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकते। अब उन्होंने खुद को टर्मिनेटर कहा है और किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में भी बात की है।

 

नई दिल्ली। एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाकर अपनी पहचान बनाने वाले साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज 'राणा नायडु' को लेकर चर्चा में हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। उन्होंने हाल ही में अपने कार्निया और किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वो अपनी दाईं आंख से नहीं देख सकते हैं और ये भी बताया कि उन्होंने आंशिक अंधेपन का सामना कैसे किया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

दाईं आंख से नहीं देख सकते हैं राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने कहा, 'मैं अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकता, इसलिए मैं एक अलग तरीके से ऑपरेट करता हूं। शारीरिक समस्या के कारण बहुत से लोग टूट सकते हैं और अगर ये ठीक भी हो जाता है, तो भी एक हैवीनेस (भारीपन) होता है, जो तब भी बना रहता है। मेरा कॉर्नियल ट्रांसप्लांट हुआ था, मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, इसलिए ऐसा लगता है कि मैं लगभग टर्मिनेटर हूं। मैं ये सोचता था कि 'चलो, मैं अभी भी जिंदा हूं और तुम्हें बस चलते रहना है।'

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

2016 में इसलिए किया था खुलासा
2016 में वापस, राणा दग्गुबाती ने आंशिक रूप से अंधे होने के बारे में खोला था। मेमू सैथम पर उन्होंने कहा कि वह अपनी दाहिनी आंख से नहीं देख सकते। अब राणा ने अपनी वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान बॉम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं उन कुछ लोगों में से एक हूं, जिन्होंने कॉर्नियल ट्रांसप्लांट के बारे में बात की थी। ऐसा इसलिए भी था क्योंकि एक बच्चा था जिसकी मां की आंख चली गई थी और वह इस बात से बहुत दुखी था। और मैंने उसे बताया कि ये वो नहीं है, जो है। हर चीज का एक तरीका होता है और तब मैंने अपनी आंख के बारे में बताया। मैं अपनी दाईं आंख से नहीं देख सकता, इसलिए मैं एक अलग नजरिए से काम करता हूं।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

वेंकटेश दग्गुबाती के साथ शेयर की स्क्रीन
राणा दग्गुबाती को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई Rana Naidu में देखा गया। उन्होंने अंकल वेंकटेश दग्गुबाती के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इसमें राणा और वेेंकटेश के अलावा सुरवीन चावला भी हैं।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web