Shahnawaz Pradhan: मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान नहीं रहे! अवॉर्ड फंक्शन के बीच आया हार्ट अटैक

56 साल के शाहनवाज प्रधान एक समारोह में भाग लेने गए थे और इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। 
 
Shahnawaz Pradhan: मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान नहीं रहे! अवॉर्ड फंक्शन के बीच आया हार्ट अटैक

मुंबई। मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। शुक्रवार रात को शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 56 साल के शाहनवाज प्रधान एक समारोह में भाग लेने गए थे और इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसी के तुरंत बाद अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहीं इलाज के दौरान अभिनेता शाहनवाज प्रधान की मौत हो गई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने निधन से सभी सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक 56 साल के शाहनवाज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज के निधन की जानकारी उनके को-स्टार राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया को दी।

यह खबर भी पढ़ें: OMG: 83 साल की महिला को 28 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी के लिए विदेश से पहुंची पाकिस्तान

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जाहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा है।'

यह खबर भी पढ़ें: 61 साल है उम्र, 88वीं बार शादी करने जा रहा ये शख्स, 'प्लेबॉय किंग' के नाम से मशहूर

शाहनवाज प्रधान ने बॉलीवुड, टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे मिर्जापुर, रईस, हॉस्टेज जैसे कई प्रोजेक्ट पर काम किया है। वो देख भाई देख, अलिफ लैला, ब्योमकेश बख्शी, बंधन सात जानेमन का, 24 जैसे शो में और प्यार कोई खेल नहीं, फैंटम और रईस जैसी फिल्मों में भी दिखाई दिए थे।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web