रिलीज से पहले शाहरुख खान की जवान ने तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड्स! इतने करोड़ में बिके म्यूजिक राइट्स

 
jawan

Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति  (Vijay Sethupathi) स्टारर फिल्म जवान (Jawan) ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है। जानें कितने में बिके म्यूजिक राइट्स...

 

मुंबई। फिल्म पठान (Pathaan)  की सक्सेस के बाद से ही दर्शकों को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का बेसब्री से इंतजार है। जवान में शाहरुख खान के साथ ही नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति  (Vijay Sethupathi) भी प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। दर्शकों के साथ ही ट्रेड एनालिस्ट्स को भी फिल्म से काफी उम्मीदे हैं। इस बीच जवान के म्यूजिक राइट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है और ऐसा लग रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड्स बनाने शुरू कर दिए हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

36 करोड़ में बिके म्यूजिक राइट्स
जवान के बारे में फैन्स अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं और ऐसे में अब boxofficeworldwide.com ने अपनी एक रिपोर्ट में फिल्म के म्यूजिक राइट्स की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 'जवान' के संगीत राइट्स को म्यूजिक लेबल टी-सीरीज़ ने ₹36 करोड़ में खरीदा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ये एक रिकॉर्ड सेट करने वाली डील है और ऐसा इससे पहले देखने को नहीं मिला है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
गौरतलब है कि जवान, 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। वहीं फिल्म का टीजर, जुलाई के तीसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। अभी तक फिल्म के कुछ पोस्टर और मोशन पोस्टर रिलीज किए गए हैं, जिन्होंने दर्शकों को काफी एक्साइटिड कर रखा है। बता दें कि जवान के बाद शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी में नजर आएंगे। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने वाली थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web