FIR की 'धमकी' मिली शाह रुख खान को, वजह जान छूटे 'पठान' एक्टर के पसीने, पढ़ें पूरी खबर

 
srk

Pathaan Actor Shah Rukh Khan Gets FIR Threat शाह रुख खान फिल्म पठान को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ रही। अब फिल्म को लेकर एक्टर को एफआईआर की धमकी मिल गई है।

 

नई दिल्ली। Pathaan Actor Shah Rukh Khan Gets FIR Threat: शाह रुख खान फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।  फिल्म में एक्टर अब तक के अपने सबसे अलग लुक में नजर आए। पठान के लिए किंग खान ने 57 की उम्र में सिक्स पैक बनाया और फिल्म में अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस किया, लेकिन अब एक्टर पठान के चलते एफआईआर की धमकी मिल गई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

शाह रुख को मिली धमकी
25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बीते दिन फिल्म अपने कलेक्शन को लेकर चर्चा में बनी रही। हाल ही में पठान की सफलता से खुश शाह रुख ने फैंस के साथ बातचीत की। ट्विटर पर एक्टर ने आस्क मी सेशन (Ask Me) किया। जहां उन्होंने फैंस के कई सारे सवालों का जवाब दिया। वहीं, शाह रुख से नाराज एक फैन ने उनके खिलाफ एफआईआर करवाने की धमकी दे दी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

किंग खान पर झूठ बोलने का आरोप
दरअसल, पठान में शाह रुख खान की सिक्स पैक ऐब्स वाली बॉडी देखकर फैन एक्टर से खफा हो गया। फैन ने कहा कि शाह रुख खान झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने 57 साल की उम्र में ऐसी कमाल की बॉडी बनाई है। ये मुमकिन ही नहीं है कि वो 57 साल के हैं। झूठ बोलने की वजह से अब उनके खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। फैन ट्विटर पर कहा, "खान साब मैं आपके खिलाफ एफआईआर कर रहा हूं। ये बंदा झूठ बोलता है कि ये 57 साल का है।''

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'


शाह रुख खान ने मानी गलती
ट्विटर पर खुद पर लगे इस इल्जाम ने शाह रुख खान को भी हैरानी में डाल दिया, लेकिन एक्टर ने भी मजेदार जवाब दिया। एफआईआर की धमकी पर रिएक्ट करते हुए शाह रुख खान ने कहा, ''प्लीज मत करो यार। ठीक है मैं ही मान जाता हूं कि मैं 30 साल का हूं। अब मैं आपको सच्चाई बतात हूं...यही कारण है कि मेरी अगली फिल्म का नाम जवान है।''  

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web