शाह रुख खान अमेरिका में शूटिंग के दौरान हुए घायल, नाक की हुई सर्जरी?

 
shahruk khan

Shah Rukh Khan Accident: हिंदी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले अभिनेता शाह रुख खान के साथ एक बुरी दुर्घटना हो गई। यूएस में उन्हें शूटिंग के दौरान चोट लग गई है। उनकी सर्जरी भी हुई। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म की विदेश में शूटिंग कर रहे थे। फिलहाल वह भारत वापसी कर चुके हैं। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

 

नई दिल्ली। Shah Rukh Khan Accident News: शाह रुख खान ने पठान के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की और इस फिल्म के साथ वो पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं, मगर इस बीच खबर आ रही है कि किंग खान का अमेरिका में शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

सेट पर घायल हुए शाह रुख खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान लॉस एंजेलिस में अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सेट पर उन्हें चोट लग गई। यूएस में ही उनकी सर्जरी भी हुई। ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया, "शाह रुख लॉस एंजेलिस में एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे और उनकी नाक में चोट लग गई और नाक से खून बहने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उनकी टीम को बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है। बस खून को रोकने के लिए किंग खान की छोटी सी सर्जरी की जाएगी।"

"ऑपरेशन के बाद शाहरुख खान को नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। शाह रुख अब देश वापस आ गए हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।"

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

जब हुई थी शाह रुख की 8 सर्जरी
ऐसा पहली बार नहीं है कि शाह रुख खान को फिल्म के सेट पर चोट लगी हो। वह 'रईस' के दौरान भी घायल हो गए थे और उस वक्त भी उनकी सर्जरी हुई थी। यही नहीं, 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के समय तो शाह रुख कई बार घायल हुए और कहा जाता है कि उस दौरान उनकी 8 सर्जरी हुई थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

कब रिलीज होगी शाह रुख की जवान?
शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' (Jawan) का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' का ट्रेलर टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज के वक्त होगा, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाह रुख के साथ लीड रोल में नयनतारा भी हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

आखिरी बार शाह रुख खान को 'पठान' में देखा गया था। इस फिल्म से एक्टर ने करीब चार साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web