शाहरुख खान और सनी देओल की सालों दुश्मनी हुई खत्म! किंग खान ने की 'गदर 2' की तारीफ

 
shahruk khan

AskSRK Session: शाहरुख खान अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों के जवाब देते हैं।

नई दिल्ली। SRK Watches Gadar 2: शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जवान जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस से बातचीत की। वह फैंस से आस्कएसआरके सेशन के जरिए जुड़ते हैं और उनके सवालों के मजेदार जवाब देते हैं। शाहरुख से एक फैन ने पूछा कि क्या उन्होंने सनी देओल की गदर 2 देखी?

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

शाहरुख खान और सनी देओल की दुश्मनी के बारे में हर कोई जानता है। फिल्म डर में दोनों ने साथ में काम किया था। जिसमें सनी देओल हीरो तो शाहरुख ने विलेन का किरदार निभाया था। फिल्म में विलेन के किरदार को ज्यादा फेम मिला था जिसकी वजह से सनी देओल नाराज हो गए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें इस बात से नाराजगी है कि विलेन को ज्यादा महत्व दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

शाहरुख ने देखी गदर 2
आस्क एसआरके सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान ने पूछा कि क्या उन्होंने गदर 2 देखी? इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा-हां बहुत पसंद आई। शाहरुख का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान के गदर 2 देखने के बाद से फैंस को उम्मीद लग रही है कि दोनों आगे चलकर साथ काम कर सकते हैं।

गदर की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। गदर 2 अब तक 430 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि अब फिल्म की कमाई धीमी-पड़ गई है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शाहरुख खान की जवान की बात करें तो ये 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web