सलमान- कटरीना की टाइगर 3 से Leak हुआ वीडियो, नजर आए इमरान हाशमी 

 
tiger3

शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस के बाद फैन्स सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए एक्साइटिड हो गए हैं।

 

मुंबई। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस के बाद फैन्स  सलमान खान (Salman Khan), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)  स्टारर टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए एक्साइटिड हो गए हैं। फिल्म में जोरदार एक्शन होगा और साथ ही पठान का कैमियो भी। इस बीच टाइगर 3 के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

क्या है टाइगर 3 के शूटिंग सेट से लीक वीडियो में
दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसे टाइगर 3 के शूटिंग सेट का बताया जा रहा है। इस वीडियो में इमरान हाशमी एक कमरे में नजर आ रहे हैं, जिस में काफी स्मोकी इफेक्ट दिया गया है। वीडियो में इमरान ने ब्लैक जींस और टीशर्ट पहना हुआ है। वहीं वो किसी से बात करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये इमरान का इंट्रो वीडियो हो सकता है। बता दें कि फिल्म में इमरान, विलेन के रोल में नजर आएंगे।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत
पठान से यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स (YRF Spy Universe) की आधिकारिक शुरुआत हुई और सलमान खान (Salman Khan) बतौर टाइगर (Tiger) बन कैमियो करते दिखे। पठान में सलमान-शाहरुख को साथ में एक्शन करता देख फैन्स को मजा आ गया। ऐसे में अब ये मजा दर्शकों को एक बार फिर से टाइगर 3 (Tiger 3) में मिलेगा। सलमान खान, कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)  स्टारर टाइगर 3 में शाहरुख के कैमियो का अपडेट सामने आया है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अप्रैल के आखिर में होगा शूट...
ऐसे में अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि शाहरुख खान अप्रैल के आखिर में टाइगर 3 का शूट करेंगे। वहीं ये शूट मुंबई में ही होगा और इसके लिए एक ग्रैंड सेट तैयार किया जाएगा। इस शूट के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है चूंकि इसे पूरी तरह से सीक्रेट रखा जा रहा है। वहीं शूटिंग सेट पर भी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखा जाएगा ताकि कुछ भी लीक न हो। हालांकि ऐसा शायद पूरी तरह से हो नहीं पाया है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web