चूहे काट लेते थे पैर में... दाबोली और वड़ा-पाव खाकर काटे दिन, अर्चना ने बताया चॉल में रहने का दर्द

Archana Gautam Struggle Story: अर्चना गौतम 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के बाद से काफी पॉपुलर हो गई हैं। उनकी पॉपुलैरिटी और बढ़ती जा रही है। उन्होंने इंटरव्यू में खुलासा किया कि मुंबई आने के बाद वह एक चॉल में रही थीं। उनके पास खाने के पैसे नहीं थे और वड़ा-पाव खाकर दिन बिताती थीं।
मुंबई। ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की तीसरी रनरअप बनकर उभरीं अर्चना गौतम पॉपुलर हो चुकी हैं। अर्चना इन दिनों अपनी सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं और इवेंट्स और कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं। उन्हें मुंबई, यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक सम्मानित किया जा रहा है। इस बीच, उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और एक बार फिर अपनी लाइफ के अनजाने किस्सों और संघर्षों का खुलासा किया। उन्होंने किराए के घर और मुंबई की एक चॉल में रहने का दर्द बयां किया। इसके साथ ही उन्होंने मुंबई आने के बाद अपने संघर्ष के दिनों को याद किया।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह मुंबई की एक चॉल में थीं क्योंकि उनके पास ‘पैसे नहीं’ थे। उन्होंने खुलासा किया कि कैसे वह खुद को चूहों के काटने से बचाने के लिए सोने से पहले अपने पूरे शरीर को ढक लेती थीं। उन्होंने कहा,“मैंने मुंबई में एक जगह किराए पर ली और वह एक चॉल में थी। छत ऐसी थी कि दोपहर में बहुत गर्मी हो जाती थी और मैं न तो सो सकती था और न ही अंदर रह सकता थी।”
अर्चना गौतम ने कहा, “उस मोहल्ले में रात के समय चूहे रहते थे, वे सोते समय मेरे पैर काट लेते थे। मैं बड़ी मुश्किल से वहां रुकी और सिर्फ वड़ा पाव या दाबेली खाकर गुजारा किया क्योंकि मेरे पास पैसे नहीं थे। चूहों के काटने से बचने के लिए मैं अपना पूरा शरीर ढक लेती थी।”
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
जब 5000 रुपये कमाने के लिए सूरत जाती थीं अर्चना
अर्चना गौतम ने बताया कैसे वह मुंबई जाने के बाद बुरी तरह से टूट गई थीं। वह गर्मी के मौसम से कुछ राहत पाने के लिए मॉल जाती थीं। उन्होंने, “अपने किराए के घर में रहना बहुत कठिन था और मैं गर्म, उमस भरे मौसम से राहत पाने के लिए मॉल जाती थी। मैं 5 हजार के लिए शूटिंग के लिए सूरत जाती थी और एक दिन में 100 साड़ियां बदल लेती थी।”
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
अर्चना गौतम के कमर में होने लगता था दर्द
अर्चना गौतम ने कहा, “साड़ियां बदलने में कमर दर्द और जोड़ों में दर्द होता था। मैं निराश महसूस करती थी और सोचती थी कि क्या मैं इसे कर पाऊंगी।” लेकिन अब अर्चना गौतम के दिन बदल गए हैं। बिग बॉस के बाद उनके पास कई प्रोजेक्ट्स मिल गए हैं। सलमान खान भी उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप