आलिया भट्ट को कभी रणबीर ने बताया था ‘दाल चावल’, अब करीना कपूर ने ली चुटकी

What Women Want: करीना कपूर के टॉक शो What Women Want का एक प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। इस शो में पहले मेहमान के तौर पर रणबीर कपूर पहुंचेंगे। प्रोमो में करीना और रणबीर मस्ती भरी बातें करते दिखाई दिए।
मुंबई। करीना कपूर एक बार फिर से अपना टॉक शो ‘व्हॉट वीमेन वांट’ लेकर जल्द आने वाली हैं। पिछले कुछ दिनों से वह बॉलीवुड और टीवी जगत के एक्टर्स के साथ शूटिंग करती दिखीं। उनके शो में कपिल शर्मा, भारती सिंह, रानी मुखर्जी और रणबीर कपूर सहित अन्य सेलेब्स नजर आएंगे। रणबीर शो के पहले मेहमान होंगे। इसका एक प्रोमो रिलीज कर दिया गया है जिसमें करीना और रणबीर मस्ती भरी बातें करते दिखे। यहां करीना ने एक्टर के उस बयान का जिक्र किया जब उन्होंने आलिया को अपनी जिंदगी का दाल चावल बताया था।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
क्या डायपर बदलते हैं रणबीर?
शो की शुरुआत में रणबीर कहते हैं कि ‘हम केवल काउच पर मिलते हैं‘ तो करीना ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता।‘ आगे करीना उनसे कहती हैं कि उनकी जिंदगी में कई बडी चीजें हुईं उन्होंने शादी की वो डैड बन गए। क्या वह डायपर बदलते हैं? रणबीर कहते हैं, ‘मैं डायपर बदलता हूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं बर्पिंग में मास्टर हूं।‘
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
करीना की चुटकी पर रणबीर का जवाब
करीना कहती हैं, ‘एक्ट्रेस को एक्टर से ज्यादा लंबी नहीं होना चाहिए?‘ इस पर रणबीर ने कहा, ‘तीनों खान इतने लंबे नहीं हैं और उन्होंने सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया।‘ आगे करीना पूछती हैं, ‘वो कौन सा लम्हा था जहां तुम्हें आलिया से वो फीलिंग आई कि मैं दाल चावल के लिए तैयार हूं?‘ रणबीर जवाब देते हैं, ‘मैं मान सकता हूं कि मैं एक अच्छा पति हूं।‘
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
आलिया के लिए क्या बोले थे रणबीर
बता दें कि फिल्म ‘शमशेरा‘ के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने कहा था कि ‘मैं अपनी फिल्मों में कहता था कि शादी दाल चावल है। जिंदगी में थोड़े टंगड़ी कबाब, कीमा पाव, हक्का नूडल्स होने चाहिए। पर बॉस जिंदगी के तजुर्बे के बाद दाल चावल ही बेस्ट है। इससे अच्छा कुछ नहीं है। आलिया जो मेरी जिंदगी में है वो दाल चावल में तड़का है, अचार है, प्याज है सब कुछ है।‘
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप