राम चरण और जूनियर NTR का 'नाटू नाटू' Oscars 2023 में लाइव परफॉर्म होगा, बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए है नॉमिनेटेड

हाल ही में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म आरआरआर ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। वहीं इस अवॉर्ड को लेने स्टेज पर राम चरण और एसएस राजामौली पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने बेहद खूबसूरत स्पीच दी थी।
नई दिल्ली। आरआरआर फिल्म और गाने नाटू नाटू (Naatu Naatu) की चर्चा देश विदेश में जारी है। वहीं 95 वें अकादमी अवॉर्ड्स (Oscar 2023) में राम चरण और जूनियर एनटीआर के दमदार डांस वाला यह गाना लाइव परफॉर्म किया जाएगा, जिसकी घोषणा हो चुकी है। वहीं इस गाने के सिंगर ने अपने ऑस्कर डेब्यू में परफॉर्म करने की खुशी जाहिर करते हुए एक पोस्ट भी शेयर किया है। इसके बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
अकादमी अवॉर्ड्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर मंगलवार रात घोषणा की गई है कि सिंगर राहुल सिप्लिगुंज और काला भैरव अपने ऑस्कर डेब्यू में स्टेज पर लाइव परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा, सिंगर राहुल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट को रिशेयर किया है। वहीं पॉपुलर सिंगर रिहाना ऑस्कर में अपने अकादमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेटेड ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के सॉन्ग लिफ्ट मी अप फ्रॉम पर परफॉर्म करती दिखेंगी। लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित 95वां अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर 2023, 12 मार्च को होने वाला है। लेकिन समय के हिसाब से यह भारत में 13 मार्च दिखाया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
एसएस राजामौली की आरआरआर से नाटू नाटू इस साल के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड है। इस हिट डांस नंबर का संगीत एमएम कीरावनी ने दिया है। जबकि इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं। वहीं फिल्म की बात करें तो एसएस राजामौली की फिल्म 1920 के दशक पर सेट है, जिसके दो मुख्य किरदारों को साउथ स्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
बता दें, हाल ही में बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म आरआरआर ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे। वहीं इस अवॉर्ड को लेने स्टेज पर राम चरण और एसएस राजामौली पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने बेहद खूबसूरत स्पीच दी थी, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। इतना ही नहीं सेलेब्स ने भी टीम को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए बधाई दी थी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप