Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म में साई पल्लवी ने मारी एंट्री? नजर आ सकती हैं इस रोल में

 
pushpa 2

फैंस बेसब्री से अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म 'पुष्पा 2' का इंतजार कर रहे हैं। यूं तो मेकर्स ने अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है लेकिन, कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।

 

नई दिल्ली। 'पुष्पा: द राइज' की सफलता के बाद अब साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बता दें, ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, विजय सेतुपति और मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए साउथ की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस साई पल्लवी से भी संपर्क किया है। आइए इस बारे में और जानकारी हासिल करते हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

आदिवासी महिला के किरदार में नजर आएंगी साई पल्लवी
खबरों के मुताबिक, साई पल्लवी इस फिल्म में कैमियो करने वाली हैं। उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल में से 'पुष्पा-2' की शूटिंग के लिए 10 दिन निकाल लिए हैं। वे इस फिल्म में एक आदिवासी महिला का रोल निभाने वाली हैं। यूं तो ये एक आम महिला का किरदार है लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में ये किरदार महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। बता दें, अभी तक मेकर्स ने इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

रिलीज से पहले ही कमा डाले 1000 करोड़?
'पुष्पा: द राइज' ने थिएट्रिकल राइट्स से 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं, अब मेकर्स 'पुष्पा: द रूल' के थिएट्रिकल राइट्स के लिए एक हजार करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं। बता दें, मेकर्स को लगता है कि 'पुष्पा: द रूल' रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करेगी। इतना ही नहीं, मेकर्स को ये भी उम्मीद है कि 'पुष्पा: द रूल' बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web