बेटी मालती के लिए करियर छोड़ सकती हैं Priyanka Chopra, बोलीं- 'देश भी बदलना पड़ा, तो बदल दूंगी'

 
priyanka chopra

हाल ही में, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि अगर उन्हें अपनी बेटी मालती के लिए करियर छोड़ना पड़े, तो वह बिना किसी सवाल के ऐसा करने के लिए तैयार हैं। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

नई दिल्ली। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस समय अपने करियर के पीक पर हैं। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक जो मुकाम हासिल किया है, वो वाकई काबिले तारीफ है। एक्ट्रेस ने 40 की उम्र में मदरहुड अपनाने के बाद भी अपने करियर का डाउनफॉल नहीं होने दिया, लेकिन अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें अपनी बेटी मालती मैरी के लिए करियर छोड़ना पड़े या देश बदलना पड़े, तो वह बिना किसी सवाल के ऐसा करने के लिए तैयार हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

बेटी मालती के लिए करियर छोड़ने को तैयार हैं प्रियंका
'फेमिना' से हुई बातचीत में प्रियंका ने अपने पैरेंट्स का उदाहरण देते हुए कहा, "उस समय, मैंने इसे पूरी तरह से मान लिया था। मैं सोच रही थी, निश्चित रूप से यह आपके माता-पिता का काम है। मेरा करियर मायने रखता है और मैंने इसके बारे में तब तक नहीं सोचा, जब तक कि मैं अपनी किताब नहीं लिख रही थी। फिर मुझे ऐसा लगा जैसे अब मैं 40 साल की हो गई हूं और अगर मुझसे कहा जाए कि मैं अपना करियर छोड़ दूं और अन्य देशों में जाऊं, तो मैं अपनी बेटी के लिए बिना किसी सवाल के ऐसा करूंगी।"

उन्होंने कहा, "यह अभी भी एक बहुत बड़ा बलिदान है और मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे माता-पिता ने ऐसा किया, लेकिन ऐसे परिवार भी हैं, जो सामाजिक दबाव में हैं, जो अपनी बेटियों की आकांक्षाओं को बढ़ावा नहीं देते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि एक चीज़ जो हमें करने की ज़रूरत है, वह है माता-पिता से बात करना, अपने बेटों को इस तरह से पालना, जिसमें महिलाओं के लिए सम्मान हो, समाज में अवसर पैदा करना जहां महिलाएं सत्ता के पदों पर हों। सिर्फ नौकरी के लिहाज से नहीं, बल्कि वो डिसीजन मेकर भी हों। मुझे लगता है कि यह बदलने जा रहा है।"

बता दें कि 2018 में अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ शादी के बंधन में बंधीं प्रियंका ने 2022 में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी मालती का स्वागत किया था। अपने एक पुराने इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि उनकी मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस जोनस उनके न होने पर मालती की देखभाल करती हैं। जब Priyanka ने बेटी Malti के प्री-मैच्योर बर्थ पर की थी बात, कहा था- 'हर मिनट चेक करती थी कि वह जिंदा है या नहीं'।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

निक ने टीवी पर देखी थी प्रियंका की 'मिस वर्ल्ड' की जीत
एक न्यूज पोर्टल के साथ इंटरव्यू में प्रियंका ने यह खुलासा भी किया कि जब उन्होंने 17 साल की उम्र में 'मिस वर्ल्ड पेजेंट' जीता था, तब निक ने इसे टीवी पर देखा था। उस वक्त निक 7 साल के थे। प्रियंका को यह बात उनकी सास डेनिस जोनस ने बताई थी कि निक 7 साल की उम्र में किसी ब्रॉडवे शो में थे। उन्होंने (डेनिस) कहा कि उन्हें बहुत अच्छे से यह याद है कि केविन सीनियर को कॉम्पीटिशन देखना बहुत पसंद है। जब वे देख रहे थे, तो निक आए और बैठ गए और प्रियंका की जीत देखी। निक 7 साल के थे और प्रियंका 17 साल की। यह सुनकर प्रियंका को लगा कि वे दोनों बस एक साथ रहने के लिए बने हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्में
हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' रिलीज हुई है। जल्द ही वह, अपनी अगली फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' की शुरुआत ब्रिटेन में जॉन सीना और इदरिस एल्बा के साथ करेंगी। इसके अलावा, उनके पास कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' भी है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web