प्रियंका चाहर फंसी विवादों में फंसी विवादों में, चोरी करने का आरोप लगा, एक्ट्रेस के खिलाफ अब होगा केस! जानें पूरा मामला

 
Priyanka Chahar

Priyanka Chahar Choudhary Controversy: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी पर चोरी करने और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है। एक फेमस डिजाइनर ने ये आरोप लगाए हैं।

 

नई दिल्ली। Priyanka Chahar Choudhary Controversy: ‘बिग बॉस 16’ से लाइमलाइट में आईं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) मुश्किल में फंस गई हैं। प्रियंका पर कपड़े चुराने और स्टाइल कॉपी करने का आरोप लगा है। यहां तक कि उन पर केस भी फाइल हो सकता है। फेमस डिजाइनर इशिता ने दावा किया है कि प्रियंका ने उनके ब्रांडेड कपड़े चुराए और उनका स्टाइल भी कॉपी किया।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

प्रियंका चाहर चौधरी ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर बेज कलर का रफल लहंगा पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसके बाद इशिता ने दावा किया था कि ये उनके ब्रांड के कपड़े हैं, जिसे उन्होंने एक्सक्लूसिवली डिजाइन किया था। इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट कर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाए।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

प्रियंका चाहर पर चोरी का लगा आरोप
विदेश में सेटल हो चुकीं फैशन स्टाइलिस्ट और डिजाइनर इशिता ने प्रियंका चाहर पर आरोप लगाते हुए एक ट्वीट (जो अब डिलीट हो चुका है) में कहा, “एक साइकॉटिक पीआर टीम के साथ ऑब्सेस्ड लेडी, जो दूसरों को हैरेस करना बंद नहीं कर सकते हैं। यह टॉक्सिक की डेफिनेशन है। दूसरे को इंप्रेस करने के लिए फेक पर्सनैलिटी बनाई।”

इशिता ने आगे लिखा, “वह सोचती है कि मेरी तरह दिखने की कोशिश करके या फिर मेरे क्लोन की तरह कपड़े पहनकर वह उस तरह बन सकती है, जैसी मैं हूं। हां शायद एक अरब पुनर्जन्म के बाद। मेरे 30 हजार पाउंड के कपड़े चुरा लिए। मैंने कुछ नहीं कहा।”

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

इशिता ने प्रियंका को किया ब्लॉक
इशिता ने अगले ट्वीट में लिखा, “और कपड़े चुराए तो हैं। मैंने उसे झाड़ा, लेकिन पता नहीं इसकी दुश्मन कौन है। मैं उस पर अब कमेंट नहीं करूंगी। ब्लॉक करने के बाद अगर वह मुझे स्टॉक और कॉपी करती है तो यह उसकी प्रॉब्लम है। लगता है पहले से ही इसके बहुत दुश्मन हैं।” 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'


इशिता ने प्रियंका के विवाद को कहा पीआर
एक और ट्वीट में इशिता ने लिखा, “वैसे मांग लेती तो मैं दे देती, लेकिन पीआर करने का सही तरीका नहीं है। कुछ लड़ो इससे और खुद की लड़ाई पर पीआर करो। मुझे ऐसे अनाड़ियों के साथ जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है।” इस बीच अफवाहें हैं कि प्रियंका पर इशिता ने केस फाइल किया है। इशिता ने साफ किया है कि अभी तक उन्होंने प्रियंका के खिलाफ कोई केस फाइल नहीं किया है, क्योंकि वह देश के बाहर हैं, लेकिन वापसी के बाद वह ऐसा करेंगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web