प्रभास की 'सालार' सबका रिकॉर्ड तोड़ आगे निकली, 'KGF 2' को भी छोड़ा भी पीछे

Salaar Record: प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'सालार' ने रिलीज होने से पहले ही 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म के टीजर ने इंडिया में रिकॉर्ड बना डाला है। पढ़िए हमारी पूरी रिपोर्ट।
नई दिल्ली। 'आदिपुरुष' के फ्लॉप होने के बाद प्रभास ने अपनी अगली फिल्म 'सालार' के जरिए दमदार वापसी कर ली है। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा दिया है। फिल्म के 1 मिनट 47 सेकेंड के टीजर ने सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जी हां, 24 घंटे में प्रभास की फिल्म 'सालार' ने यश की फिल्म 'केजीएफ 2' को पछाड़ डाला है। कैसे? आइए जानते हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बना सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के हिसाब से प्रभास की फिल्म 'सालार' ने इतिहास रच दिया है। 24 घंटे में 83 मिलियन व्यूज हासिल कर फिल्म 'सालार' का टीजर इंडिया का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर बन गया है। हालांकि, टीजर को व्यूज मिलना हिट की गारंटी नहीं है। क्योंकि 'सालार' के बाद सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीजर 'आदिपुरुष' का। बता दें, प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है। तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
तोड़ा 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड
एक तरफ, फैंस प्रभास की 'सालार' का यश की 'केजीएफ 2' से कनेक्शन जोड़ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, 'सालार' ने 'केजीएफ 2' को ही पटखनी दे डाली है। जहां 'सालार' के टीजर को 24 घंटे में 83 मिलियन व्यूज मिले हैं। वहीं यश की 'केजीएफ 2' को 24 घंटे में 68.83 मिलियन व्यूज मिले थे। दिलचस्प बात तो ये है कि दोनों फिल्मों का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप