'बवाल' का ट्रेलर देखकर लोग हुए कनफ्यूज, बोले- ये हिटलर कहां से आ गया लव स्टोरी में?

Bawaal Trailer Public Reaction: वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' को शायद वैसा रिस्पॉन्स ना मिले जैसे की उम्मीद की जा रही थी। ट्रेलर देखकर पब्लिक थोड़ी निराश और कनफ्यूज दिख रही है।
नई दिल्ली। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'बवाल' का ट्रेलर रविवार शाम रिलीज कर दिया गया है। 21 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन फिलहाल फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाया है। फिल्म का ट्रेलर देखकर लोग इंप्रेस कम और कनफ्यूज ज्यादा नजर आए। चलिए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर ट्रेलर को कैसा रिस्पॉन्स मिला है?
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
बवाल का ट्रेलर देखकर कनफ्यूज हो गए लोग
एक यूजर ने ट्रेलर देखने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "मैंने अभी बवाल का ट्रेलर देखा और भारतीयों का हिटलर के साथ ये क्या ऑब्सेशन है मैं समझ नहीं पा रही। क्या मतलब है कि हम सब थोड़े बहुत हिटलर जैसे हैं? भाई आखिर कैसे मैं और हिटलर एक जैसे हो सकते हैं?" वहीं एक शख्स ने लिखा, "बवाल का ये क्या ट्रेलर बनाया है। लव स्टोरी में हिटलर का एंगल कहां से आ गया।"
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
बवाल के ट्रेलर पर कैसा है पब्लिक का रिएक्शन?
एक यूजर ने कमेंट किया, "आखिर कहानी कहना क्या चाह रही है?" दरअसल फिल्म का ट्रेलर काफी हद तक दर्शकों को कनफ्यूज कर रहा है क्योंकि इससे कहानी के बारे में कुछ खास अंदाजा नहीं मिल रहा। फैंस कनफ्यूज हैं कि आखिर इस फिल्म का वॉर के साथ क्या कनेक्शन है, और अगर कनेक्शन है भी तो यह कैसी दिखावटी कहानी है जिसमें हिटलर को एक लव स्टोरी के साथ जोड़कर दिखाने कोशिश की गई है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
फिल्म के बारे में क्या बोले डायरेक्टर नितेश?
फिल्म की कहानी के बारे में डायरेक्टर नितेश तिवारी ने कहा, "महान प्रेम कथाओं का एक्सपीरियंस किया जाना चाहिए और वो हमेशा पब्लिक तक पहुंचने का एक जरिया ढूंढ लेती हैं। गुजरते सालों के साथ इनमें से कुछ कहानियां सही मायने में एपिक हो गई हैं, किसी कमाल के पैरामीटर्स के चलते नहीं बल्कि दिल को छू लेने वाले, दिल को झकझोर देने वाले इसके सार के कारण, जो दर्शकों को हर भावना का एहसास कराता है।"
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप