पठान का धमाका, ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया शाहरुख फैन्स ने, मन्नत के सामने रचा इतिहास

 
Pathaan

Pathaan: शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने धमाका किया था। ऐसे में अब शाहरुख के फैन्स ने मन्नत (Mannat) के सामने कमाल कर दिया है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है।

 

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) ने करीब चार साल के बाद फिल्म पठान (Pathaan) से बड़े पर्दे पर कमबैक किया और इतिहास रच दिया। शाहरुख खान की फिल्म पठान, न सिर्फ इंडिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी, बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया। पठान ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड्स बनाए और कई तोड़े। ऐसे में अब शाहरुख खान के फैन्स ने एक नया कारनामा किया है और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनाया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

शाहरुख के फैन्स ने क्या किया?
दरअसल आज (10 जून) को शाहरुख खान के फैन्स बड़ी संख्या में मन्नत के बाहर जमा हुए और डांस किया। शाहरुख खान के 300 फैन्स ने 'किंग खान' का आइकॉनिक पोज दिया, पठान के गाने पर डांस किया और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। वहीं इस खास मौके पर शाहरुख खान भी मौजूद दिखे और फैन्स को सपोर्ट किया।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

पठान का टेलीविजन प्रीमियर
गौरतलब है कि पठान ने पहले तो सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई की और उसके बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अपना जलवा बिखेरा। इसके बाद अब फिल्म वर्ल्डवाइड टीवी प्रीमियर के लिए तैयार है। पठान, 18 जून को रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर टेलीकास्ट होगी। आज के इवेंट के खास मौके पर स्टार गोल्ड के प्रवक्ता ने कहा," आज का ये इवेंट सिर्फ गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का नही बल्कि शाहरुख खान के प्रशंसकों और उनके सामूहिक जुनून की एकता का प्रतीक है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web