पठान बनी 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म, शाहरुख ने किया धमाका

 
pathan

Pathaan Box office: अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) की कमाई जारी है। फिल्म ने 22वें दिन 500 करोड़ से अधिक कमाई कर ली है।

 

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। शाहरुख के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) का कलेक्शन रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने महज 21 दिन में 498.85 करोड़ का कलेक्शन किया और 22वें दिन 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कितना हुआ पठान का कलेक्शन
शाहरुख खान की पठान ने महज 21 दिन में 498.85 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म 22वें दिन करीब 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। बता दें कि इंडिया में नेट 500 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। वहीं अब पठान की टक्कर बाहुबली 2 से है, जिसका कलेक्शन 511 करोड़ रुपये है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

पहला दिन: 57 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 70.50 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 39.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 53.25 करोड़ रुपये
पांचवा दिन: 60.75 करोड़ रुपये
6वां दिन: 26.50  करोड़ रुपये
7वां दिन: 21 करोड़ रुपये
8वां दिन: 18.25 करोड़ रुपये
9वां दिन: 15.65 करोड़ रुपये
10वां दिन: 14 करोड़ रुपये
11वां दिन: 23.25 करोड़ रुपये
12वां दिन: 28.50 करोड़ रुपये
13वां दिन: 8.55 करोड़ रुपये
14वां दिन: 7.75 करोड़ रुपये
15वां दिन: 6.75 करोड़ रुपये
16वां दिन: 5.95 करोड़ रुपये
17वां दिन: 5.90 करोड़ रुपये  
18वां दिन: 11.25 करोड़ रुपये  
19वां दिन: 13 करोड़ रुपये
20वां दिन: 4.20 करोड़ रुपये
21वां दिन: 5.61 करोड़ रुपये  
22वां दिन: 4 करोड़ रुपये (अर्ली ट्रेंड)

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

शाहरुख के प्रोजेक्ट्स
शाहरुख की मोस्ट अवेटिड और कमबैक फिल्म पठान ने धमाका कर दिया है। पठान के बाद शाहरुख खान, फिल्म डंकी और जवान में नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे।जिससे हाल ही में शाहरुख का लुक लीक हो गया है और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web