Parineeti-Raghav: परिणीति चोपड़ा सगाई में इस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी, दूल्हे राजा राघव चड्ढा की भी है खास तैयारी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। इससे पहले दिल्ली में इंगेजमेंट का फंक्शन होगा, जिसके लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। दोनों की ड्रेसेस बनकर तैयार हो चुकी हैं। आइये आपको बताते हैं कि अपने स्पेशल दिन के लिए राघव और परिणीति ने क्या चुना है।
नई दिल्ली। साल 2011 में 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, अब जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं। वो 'आम आदमी पार्टी' के नेता राघव चड्ढा को अपना हमसफर बनाने जा रही हैं। कहा जा रहा है कि 13 मई 2023 को दिल्ली में दोनों की इंगेजमेंट सेरेमनी होगी। इस फंक्शन के लिए परिणीति और राघव ने स्पेशल तैयारी की है। उनका लुक कैसा होगा, ये रिवील हो गया है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
नेता Raghav Chadha 13 मई को दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में होने वाले पारंपरिक समारोह में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से सगाई करने के लिए तैयार हैं। शाम को होने वाले समारोह के लिए कपल कलर-कॉर्डिनेट आउटफिट्स पहनेंगे। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राघव ने मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा का मिनिमल अचकन सिलेक्ट किया है। वहीं, परिणीति को मनीष मल्होत्रा के इंडियन आउटफिट में देखा जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
सगाई में ऐसा होगा राघव चड्ढा का लुक
Raghav Chadha Engagement Look: जानकारी के मुताबिक, इंगेजमेंट सेरेमनी में राघव ड्रेस को बेहद मिनिमल और क्लासी रखना चाहते थे। इसलिए उनके अचकन में कोई वर्क नहीं किया गया है। खादी सिल्क में मिड-थाई आइवरी कलर का अचकन और पैंट तैयार किया गया है। इसकी ही मैचिंग का कुर्ता है, जिसमें कॉलर, पॉकेट और कफ्स में टेक्स्चर है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सिंपल लुक पसंद करते हैं राघव
डिजाइनर ने राघव चड्ढा के लिए चुनने के लिए चार ड्रेस बनाईं और उन्हें अचकन सबसे अच्छी लगी। पवन सचदेवा कहते हैं, 'वह कुछ बहुत ही सरल चाहते थे, इसलिए मैंने कट्स, एक बेहतरीन फिट और सुंदर बनावट पर ही ज्यादा फोकस किया।'
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप