अक्षय कुमार की रातों की नींद उड़ा दी थी पान मसाला के ऐड ने, कहा- वो जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी

 
akshay kuamr

दर्शन कुमार ने बताया कि वह ऑडीशन देने के लिए पैदल ही जाया करते थे क्योंकि उनके पास बस का किराया नहीं होता था। बस के किराए का पैसा बचाकर मैं पार्लेजी बिस्कुट खरीदा करता था।

 

नई दिल्ली। अक्षय कुमार ने यह माना है कि पान मसाला का ऐड करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। एक्टर ने एक न्यूज शो में बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उन्होंने कहा कि उस रात को उन्हें नींद नहीं आ रही थी। उन्हें जरा भी चैन नहीं आ रहा था जिसके बाद मैंने अपने दिल की बात लिखी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

पान मसाला ऐड सबसे बड़ी गलती थी!
आज तक के एक न्यूज शो में अक्षय कुमार ने बताया कि पान मसाला कंपनी के लिए किया गया इलाइची का ऐड उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने कहा कि हर इंसान गलती करके सीखता है और मैंने भी सीख लिया। मैंने जब अपने दिल की बात लिखी तो बात संभल गई थी।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

अब कभी नहीं करूंगा गुटखा वाला ऐड
बता दें कि अक्षय कुमार ने उस रोज ट्वीट किया था कि मुझे कई गुटखा कंपनियों के ऑफर्स आते हैं और वो मुझे अनगिनत पैसे देने को तैयार रहते हैं। लेकिन बात उनकी नहीं, स्वस्थ भारत की है। स्वस्थ भारत के लिए मैं यह काम नहीं करूंगा। बता दें कि अक्षय कुमार को पान मसाला कंपनी के उस ऐड के लिए आज भी ट्रोल किया जाता है।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने इसी इंटरव्यू में अपनी लगाार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में भी बात की और कहा कि इस तरह की चीजें उनके साथ पहली बार नहीं हो रही हैं। अक्षय कुमार ने कहा कि कई बार ऑडियंस बदल रही होती है और हमें खुद को फिर से जीरो से रीक्रिएट करना पड़ता है, पब्लिक का टेस्ट समझना पड़ता है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web