हीरो के कमरे में रात को बुलाए जाने पर...जानें कंगना रनौत ने अब किस पर भड़ास निकाली

 
kangana

Kangana Ranaut Tweet: कंगना रनौत ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को निशाने पर लिया है। कंगना ने बताया कि उनकी मां ने नमक-रोटी खाना सिखाया है लेकिन वह मर्यादा के खिलाफ कोई काम नहीं कर सकतीं।

 

मुंबई। कंगना रनौत ने अपनी मां की सादगी के बहाने इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार को अपनी मा की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह खेत में काम कर रही थीं। उनके फॉलोअर ने फोटो रीट्वीट करते हुए हैरानी जताई कि करोड़पति होकर भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इस पर कंगना ने कई ट्वीट्स करके बॉलीवुड के हीरो, हिरोइन्स पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि न वह शादियों में नाचती हैं और न हीरो के बुलाने पर उनके कमरों में जाती हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मां ने सिखाया नमक-रोटी खाना
कंगना रनौत ने संडे को अपनी मां की तस्वीर पोस्ट की थी। इसके साथ कैप्शन लिखा था कि उनकी मां 7-8 घंटे रोज खेत में काम करती हैं। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, करोड़पति होने के बाद भी कंगना की मां खेत में काम करती हैं। इतनी सादगी आप लाते कहां से हो? इस पर कंगना ने जवाब दिया है, मेरी मां मेरी वजह से अमीर नहीं है। मैं राजनेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और बिजनसमैन के परिवार से हूं। मां 25 साल से ज्यादा टीचर रही हैं। मेरी मां ने सिखाया है कि नमक-रोटी खा लो पर किसी से कुछ मांगो नहीं। ऐसा कुछ भी जो मेरे संस्कारों के खिलाफ है उसको न कहना सिखाया है। फिल्म माफियाओं को समझना चाहिए कि मेरा एटिट्यूड कहां से आता है और मैं फिल्मों और शादियों में नाचने जैसा चीप काम क्यों नहीं कर सकती। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

हीरो के कमरों में नहीं जाती
बिखारी माफिया ने मेरे ऐटिट्यूड को मेरा ऐरोगेंस कहा, क्योंकि मैंने दूसरी लड़कियों की तरह खिलखिलाना, आइटम नंबर करना, शादियों में नाचना, रात को बुलाए जाने पर हीरो के कमरों में जाना ये सब के लिए साफ मना किया। उन्होंने मुझे पागल घोषित कर दिया और जेल भेजने की कोशिश की। ये ऐटिट्यूड है या दृढ़ता? खुद को सुधारने की जगह वो लोग मुझे सुधारने चले हैं। लेकिन चक्कर ये है कि मुझे अपने लिए कुछ भी नहीं चाहिए। मैंने अभी अपना सब गिरवी रखकर फिल्म बनाई है। राक्षसों का सफाया होगा, बुरी सजा मिलेगी। किसी को मुझे ब्लेम नहीं करना चाहिए। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web