इन शहरों में OMG 2 की मची धूम, धड़ल्ले से बिके रहे अक्षय कुमार की फिल्म के टिकट्स

 
omg 2

OMG 2 Advance Booking: 'ओएमजी 2' सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' के साथ 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम नजर आने वाले हैं।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म ने अभी तक एडवांस बुकिंग के जरिए लाखों रुपये की कमाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक दिल्ली एनसीआर और मुंबई के सिनेमाघरों में फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट्स बिकी हैं। इन दोनों जगहों पर फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं अब तक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए कितनी लाख रुपये की कमाई कर ली है।

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

एडवांस बुकिंग के जरिए कमाए इतने लाख
'ओएमजी 2' 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यानी अभी फिल्म के रिलीज होने में तीन दिन का समय बचा हुआ है। रिलीज से तीन दिन पहले ही फिल्म की 28,767 टिकट्स बिक गई हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने अभी तक तकरीबन 90 लाख (ग्राॅस) का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, अभी रिलीज में समय है। ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार रात तक इन आंकड़ों में इजाफा हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

दिल्ली एनसीआर में दिखा फिल्म का क्रेज
अभी तक सबसे ज्यादा टिकट्स दिल्ली एनसीआर के सिनेमाघरों में बुक हुई हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के सिनेमाघरों से एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 25.07 लाख का कारोबार कर लिया है। दिलचस्प बात तो ये है कि दिल्ली एनसीआर के बाद सबसे ज्यादा क्रेज मुंबई में देखने को मिल रहा है। यहां एडवांस बुकिंग के जरिए अक्षय कुमार की फिल्म ने 15.37 लाख का कलेक्शन कर लिया है। इसके अलावा पुणे, बेंगलुरु और कोलकाता में भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web