'OMG 2' के डायलॉग्स बदले गए, सीन्स पर कैंची नहीं चली, 11 अगस्त रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म

आस्था और सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड OMG-2 के कई सीन्स पर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने का निर्देश दिया था। नई जानकारी के मुताबिक, बोर्ड ने सिर्फ के डायलॉग्स में ही बदलाव किए हैं।
नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' रिलीज से पहले ही कई विवादों में फंस चुकी है। आस्था और सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड OMG-2 के कई सीन्स पर आपत्ति जताते हुए सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाने का निर्देश दिया था। बताया गया था कि बोर्ड ने फिल्म में 20 से ज्यादा कट्स के साथ 'A' सर्टिफिकेट देने की बात कही थी। लेकिन अब फिल्म को लेकर नई अपडेट्स सामने आई हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
फिल्म के डायलॉग्स पर चली कैंसी
नई जानकारी के मुताबिक, 'ओह माय गॉड 2' में कोई भी विजुअल कट्स नहीं लगाए गए हैं। सेंसर बोर्ड की कैंची सिर्फ ऑडियो यानी फिल्म के डायलॉग्स पर चली है। लोगों की धार्मिक भावनाओं के आहत होने का ख्याल रखते हुए सेंसर बोर्ड ने आपत्तिजनक डायलॉग्स को फिल्म से हटाने का निर्देश दिया है।
सूत्रों ने बताया है कि OMG-2 के मेकर्स ने बोर्ड द्वारा बताए गए सभी कट्स और बदलावों को एक्सेप्ट कर लिया है और फिल्म अब बदलावों के साथ अपनी तय तारीख पर 11 अगस्त को ही रिजील की जाएगी।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
12 साल बाद अक्षय की फिल्म को मिला 'A' सर्टिफिकेट
बता दें कि सेंसर बोर्ड ने अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' को 'A' सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। 'A' सर्टिफिकेट का मतलब है 'A – Adults Only'। खास बात ये है कि पिछले 12 सालों में ये अक्षय की पहली फिल्म है, जिसे 'A' सर्टिफिकेट दिया गया है। इससे पहले साल 2011 में अक्षय की फिल्म देसी बॉयज को 'A' सर्टिफिकेट मिला था।
#Xclusiv... ‘OMG 2’ RUN TIME... #OMG2 certified ‘A’ by #CBFC on 31 July 2023. Duration: 156.10 min:sec [2 hours, 36 min, 10 sec]. #India
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2023
⭐ Theatrical release date: 11 Aug 2023.#AkshayKumar #PankajTripathi #YamiGautam pic.twitter.com/yG6aBqEYDw
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे अक्षय
‘OMG 2’ फिल्म 2 घंटे 36 मिनट की है। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में दिखेंगे, जबकि पहले पार्ट में अक्षय ने भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था। पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम भी फिल्म में अहम किरदार में निभा रहे हैं।
OMG-2 का अमित राय ने निर्देशन किया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश सनी देओल की गदर-2 के साथ होने जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप