NTR 30: जूनियर एनटीआर के साथ बड़े पर्दे पर एक्शन करेंगे सैफ अली खान, 'NTR 30' में निभाएंगे विलेन का रोल

सैफ अली खान आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे।
 
NTR 30: जूनियर एनटीआर के साथ बड़े पर्दे पर एक्शन करेंगे सैफ अली खान, 'NTR 30' में निभाएंगे विलेन का रोल

मुंबई। जूनियर एनटीआर की फिल्म 'एनटीआर 30' को लेकर लगातार अपडेट आ रही है। फिल्म में बॉलीवुड सितारों की भी एंट्री हो रही है। जाह्नवी कपूर के बाद अब सैफ अली खान भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

हालांकि ये खबर पहले ही आ रही थी कि फिल्म में सैफ की एंट्री हो सकती है लेकिन ऑफिशियली आज एक फोटो के साथ क्लीयर हो ही गया कि फिल्म में सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में विलन का रोल निभाएंगे। 

यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?

युवा सुधा आर्ट्स के हैंडल ने सोशल मीडिया पर सैफ और एनटीआर की पिक्स शेयर करते हुए लिखा, "टीम #NTR30 में #SaifAliKhan का स्वागत करती है, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता हाई वोल्टेज एक्शन ड्रामा की शूटिंग में शामिल हुए। @tarak9999 #JanhviKapoor #KoratalaSiva @NANDAMURIKALYAN @anirudhofficial @NTRAartsOfficial"

आपको बता दें, सैफ अली खान आखिरी बार ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया।

यह खबर भी पढ़ें: विदाई के समय अपनी ही बेटी के स्तनों पर थूकता है पिता, फिर मुड़वा देता है सिर, जानें क्यों?

नेक्स्ट, सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' भी काफी सुर्खियो में है। इस फिल्म में वो लंकेश के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन के अलावा सनी सिंह भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बन रही ये एक मोटे बजट की फिल्म है जो इसी साल रिलीज होगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web