एक नहीं दो कंटेस्टेंट बेघर हुए 'बिग बॉस ओटीटी 2' से, ट्विटर यूजर्स हुए खुश

Bigg Boss OTT 2 Eviction: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जा रहे शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' को दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है। शो, दर्शकों को पसंद आ रहा है। बीती रात दो कंटेस्टेंट बेघर हो गए हैं।
मुंबई। Bigg Boss OTT 2: एक बार फिर से बिग बॉस का जलवा देखने को मिल रहा है और शो खूब चर्चा में है। बिग बॉस ओटीटी 2 खूब खबरों में बना हुआ है और वीकेंड का वार इस बार काफी खास रहा। एक ओर जहां सलमान खान ने जिया शंकर की क्लास लगाई तो दूसरी ओर एलविश यादव की तारीफ करते दिखे। इस हफ्ते घर में एलविश यादव, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, आशिका भाटिया, जैड हदीद और फलक नाज नॉमिनेट थे, जानें कौन बेघर हुआ है।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
कौन हुआ इविक्ट
बता दें कि इस बार घर से एक नहीं बल्कि दो इविक्शन हुए हैं। एलविश यादव, जिया शंकर, अविनाश सचदेव, आशिका भाटिया, जैड हदीद और फलक नाज में से जैड और फलक का सफर खत्म हो गया है। बीती रात जैड और फलक, बिग बॉस ओटीटी 2 से इविक्ट हुए और बेघर कर दिए गए। वैसे अधिकतर सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से खुश नजर आ रहे हैं और तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
सलमान ने जिया की लगाई क्लास
बीती रात वीकेंड के वार में सलमान खान एक बार फिर से अपने स्वैग में नजर आए। सलमान खान ने जिया शंकर के एलविश को साबुन वाला पानी देने पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस की क्लास लगाई। वहीं सलमान ने बाकी घरवालों से भी कहा कि उन्होंने एलविश को रोका क्यों नहीं, क्या ये उनकी भी जिम्मेदारी नहीं बनती है। वहीं एलिवश के लिए सलमान ने कहा, 'फिलहाल एक बादल छाया हुआ है, जो एंटरटेनमेंट की बारिश कर रहा है।'
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप