निक्की तंबोली सज गईं नई नवेली दुल्हन जैसी लेकिन जरा भी नहीं हुई कम बोल्डनेस

 
nikki tamboli

Nikki Tamboli: निक्की तंबोली का लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है। जिसमे वो भारी-भरकम गहने और सिल्क की साड़ी पहनकर रेडी हैं लेकिन ब्लाउज की गहरी नेकलाइन निक्की को बेहद बोल्ड बना रही है।

 

नई दिल्ली। बिग बॉस 14 से निक्की तंबोली ने जमकर लाइमलाइट बटोरी थी। वहीं अब सोशल मीडिया पर अक्सर निक्की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक्स की फोटोज शेयर करती रहती हैं। जिसे उनके फैंस पसंद करते हैं। इस बार निक्की ने खूबसूरत साड़ी में फोटोज शेयर की है। जिसमे वो किसी नई नवेली दुल्हन के जैसे तैयार हुई हैं। हालांकि उनके इस लुक में बोल्डनेस जरा भी कम नही हुई है। 

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

निक्की ने कराया मैगजीन के लिए फोटोशूट
निक्की तंबोली ने वेडिंग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। जिसमे वो सिल्क की साड़ी पहनकर तैयार हैं। साड़ी में निक्की का अंदाज काफी गॉर्जियस दिख रहा है। आइवरी शेड की साड़ी पर डार्क मरून रंग का बॉर्डर बना है। जिस पर गोल्डन जरी का वर्क है। वहीं इस साड़ी के साथ निक्की ने भारी-भरकम गोल्ड की ज्वैलरी पहन रखी है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

ब्लाउज की गहरी नेकलाइन बना रही बोल्ड
निक्की ने भले ही पूरी तरह से ट्रेडिशनल कपड़ों को पहनकर फोटोशूट करवाया हो। लेकिन उनकी बोल्डनेस जरा भी कम नहीं दिख रही। सिल्क की साड़ी के साथ मैचिंग के मरून शेड के ब्लाउज को पेयर किया गया है। जिसकी नेकलाइन पर गोल्डन जरी बॉर्डर लगा है। वहीं डीप प्लजिंग नेकलाइन का ये ब्लाउज निक्की को बेहद हॉट एंड सेक्सी बना रहा है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

फैंस कर रहे तारीफें
निक्की के इस फोटोशूट को देखने के बाद उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया है ट्रेडिशनल कपड़ों में अच्छी लगती है। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web