Nayyo Lagda: ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला गाना ‘नय्यो लगदा’ हुआ रिलीज, पूजा हेगड़े के प्यार में डूबे दिखे सलमान खान

मुंबई। बॉलीवु़ड के भाईजान सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पहला रोमांटिक गाना ‘नय्यो लगदा’ रिलीज हो गया है। वहीं पर फैंस द्वारा काफी पसंद करने के अलावा गाने में सलमान खान के डांसिंग स्टेप को लेकर भी काफी चर्चाये हो रही हैं, सॉन्ग को अभी तक19 मिलियन हिट्स मिल चुके हैं।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
आपको बताते चलें कि, सोशल मीडिया पर ‘नय्यो लगदा' सांग फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं, वैसे तो सांग को बिग्ग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले के दौरान लांच किया था, लेकिन बाद में इसे यूट्यूब पर भी रिलीज़ किया गया। सलमान खान और पूजा हेगड़े के इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि ये एक प्योर रोमांटिक सॉन्ग है, जो हमें 90 की दौर की याद दिलाता है। गाने में काफी जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रहीहै।
यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार
बता दें कि, गाने को सिंगर पलक मुच्छल और कमाल खान ने ‘नय्यो लगदा’ को गाया है, जबकि हिमेश रेशमिया ने इस गाने को कंपोज किया है।
हिमेश पहले भी सलमान खान के कई हिट गानों के लिए म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं जिसमें तेरी मेरी, तेरे नाम का टाइटल गीत, तू ही तू हर जगह जैसे ब्लॉकबस्टर गाने शामिल हैं। गाने के लीरिक्स शब्बीर अहमद ने लिखे हैं।
यह खबर भी पढ़ें: गजब! एयरपोर्ट पर 54 यात्री बस में करते रहे इंतजार और बिना लिए बेंगलुरु से उड़ गई फ्लाइट
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप