दुबई में फंसी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी, रोते हुए सुनाई आपबीती, शोषण करने का लगाया आरोप

 
nawazuddin siddiqui

Nawazuddin Siddiqui House Help Allegations: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की नौकरानी ने मदद की गुहार लगाई है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोते हुए अपनी आपबीती सुना रही हैं। दरअसल, वे एक्टर के दुबई वाले घर में फंसी हुई हैं जहां वे उनके बच्चों की देख-रेख करती थीं। नवाजुद्दीन का पत्नी आलिया से विवाद हो गया था, जिसके बाद बच्चे अपनी मां के साथ रहे हैं। जानें क्या है पूरा मामला।

 

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिर से मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, सपना नाम की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वे रोते हुए अपनी तकलीफ बयां कर रही हैं। उन्हें दुबई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चों की देखभाल के लिए रखा गया था, पर अब वे वहां खुद को फंसा हुआ महसूस कर रही हैं। वे भारत लौटने और अपनी सैलरी की बात कर रही हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

वकील रिजवान सिद्दीकी ने ट्विटर पर इस लड़की का वीडियो शेयर किया है। वे नवाजुद्दीन पर आरोप लगा रहे हैं कि एक लड़की उनकी वजह से दुबई में फंसी हुई है, जो ‘ईस्ट’ नाम की कंपनी की सेल्स मैनेजर बनकर दुबई पहुंची थीं, पर उनका असली काम एक्टर के दुबई वाले घर में उनके बच्चों की देख-रेख करना था। हालांकि, पति-पत्नी के झगड़े के बाद बच्चे मां के पास हैं।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

वकील ने भारत सरकार के अधिकारियों से सपना को छुड़ाने की गुहार लगाई है। बता दें कि रिजवान सिद्दीकी एक्टर की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील हैं। सपना वीडियो में कह रही हैं कि मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंसी हुई हूं। सर ने मैडम के जाने के बाद वीजा लगाया था। वीजा का पैसा मेरी सैलरी से काटा। मुझे दो महीने से सैलरी नहीं दी गई है। मैं मुश्किल में हूं।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

सपना ने आगे बताया कि वे घर पर अकेली हैं और उनके पास खाने के पैसे भी नहीं हैं। वे मदद की अपील कर रही हैं और भारत लौटने की इच्छा जता रही हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी का मामला कोर्ट में है, जहां आलिया ने पैटरनिटी टेस्ट के लिए याचिका दायर की है, ताकि साबित कर सकें कि नवाजुद्दीन ही उनके बेटे के पिता हैं। 48 साल के नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा नहीं मानतीं कि आलिया का छोटा लड़का उनके बेटे की संतान है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web