Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन ने मुझे और मेरे बच्चों को आधी रात को बेघर कर दिया है- आलिया

वीडियो में आलिया दावा कर रही हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें और अपने बच्चों को उनके वर्सोवा बंगले से बेघर कर दिया है।
 
Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन ने मुझे और मेरे बच्चों को आधी रात को बेघर कर दिया है- आलिया

मुंबई। एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच डाइवोर्स केस चल रहा हैं, ऐसे में आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज शेयर किये हैं, जिसमें वह दावा कर रही हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें और अपने बच्चों को उनके वर्सोवा बंगले से बेघर कर दिया है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

इस वीडियो में आलिया अपने दोनों बच्चों, शोरा और यानी, के साथ सड़क पर घूम रही हैं। उनके बेटे ने अपनी मां को गले लगाया हुआ है, तो वहीं नवाजुद्दीन की बेटी सड़क पर घूमते हुए रो रही है। इस वीडियो में आलिया ने कहा कि, 'मैं अभी नवाज के बंगले से आई हूं, मेरी बच्ची है, जो अभी रो रही है। बहुत परेशान है और हमें बंगले से निकाल दिया है और बोला है कि आप इस बंगले में नहीं आ सकते'।

यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

आलिया इस वीडियो में आगे कह रही हैं, 'अब मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा, क्योंकि मेरे पास सिर्फ 81 रुपये हैं, ना कोई होटल है, ना मेरे पास घर है। मुझे कुछ नहीं समझ आ रहा, मैं बच्चे लेकर कहां जाऊं। मुझे नहीं पता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस तरह की हरकतें शोभा देती हैं या नहीं, इतना गिर चुका है, मैं तुम्हें कभी माफ नहीं कर सकती। मेरे बच्चों के साथ जो कर रहा है उसके लिए मैं कभी माफ नहीं कर सकती। नवाजुद्दीन ने मुझे रात के 11:30 बजे रोड पर खड़ा करके रखा हुआ है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, मैं अपने बच्चे लेकर कहां जाऊं'।

नवाज़ और आलिया में 2020 से झगड़ा चल रहा हैं!

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web