Manushi Chillar: वरुण तेज के साथ वीटी 13 में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर, हिंदी के बाद अपने तेलुगु डेब्यू को तैयार है एक्ट्रेस

मानुषी सोशल मीडिया में एक वीडियो के जरिए अपने किरदार और फिल्म की तैयारियों की झलक दिखायी है।
 
Manushi Chillar: वरुण तेज के साथ वीटी 13 में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर, हिंदी के बाद अपने तेलुगु डेब्यू को तैयार है एक्ट्रेस

मुंबई। मिस वर्ल्ड और एक्टर मानुषी छिल्लर जल्द ही साउथ स्टार वरुण तेज के साथ तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। यह एक्शन फिल्म है, जिसकी कहानी इंडियन एयर फोर्स की बैकग्राउंड में स्थापित की गयी है। मानुषी सोशल मीडिया में एक वीडियो के जरिए अपने किरदार और फिल्म की तैयारियों की झलक दिखायी है। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस निर्माता है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मानुषी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके फिल्म कन्फर्म किया हैं, उन्होंने लिखा, "उड़ान भरने के लिए तैयार, यह उनके लिए जो महिमा के साथ आकाश को छूते हैं, #VT13 में @varunkonidela7 के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं।"

यह खबर भी पढ़ें: Success: इस खूबसूरत लड़की ने मॉडलिंग छोड़ दिया UPSC एग्जाम, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक नहीं रखा गया, लेकिन इसे वर्किंग टाइटल दिया हैं, जिसका नाम वीटी-13 हैं, इस फिल्म मानुषी एक रडार ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म एक निर्देशन शक्ति प्रताप सिंह हाडा कर रहे हैं, जो इस फिल्म से वो डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म का लेखन भी शक्ति प्रताप सिंह, आमिर खान और सिद्धार्थ राज कुमार ने ही किया है। वीटी 13 की शूटिंग शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। फिल्म तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी शूट की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें: Viral Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, वीडियो देख नहीं रोक पायेंगें हंसी

मानुषी ने पिछले साल रिलीज हुई हिस्टोरिकल फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से अभिनय की दुनिया में अपनी पारी शुरू की है। मानुषी ने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया था, जबकि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में अक्षय कुमार थे। मानुषी इसके अलावा जॉन अब्राहम के साथ तेहरान में भी नजर आएंगी।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web