Madhubala Death Anniversary: मधुबाला की जिंदगी दिलीप कुमार के साथ इस घटना के कारण रह गई थी अधूरी, जान कर चौंक जाएंगे आप

मधुबाला पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जिन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी बवाल मचाया था। 
 
Madhubala Death Anniversary: मधुबाला की जिंदगी दिलीप कुमार के साथ इस घटना के कारण रह गई थी अधूरी, जान कर चौंक जाएंगे आप

मुंबई। मधुबाला को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनका जन्म वेलेंटाइन डे के दिन हुआ था। वह सबसे खूबसूरत और सफल महिलाओं में से एक थीं लेकिन उनका जीवन त्रासदियों से भरा था। आज दिग्गज एक्ट्रेस की पुण्यतिथि है। अपनी खूबसूरती और कई रिश्तों के बाद भी अभिनेता अपना जीवन अकेलेपन में व्यतीत करते हैं। उनकी पुण्यतिथि पर एक नजर उनके दर्दनाक जीवन पर। मधुबाला पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जिन्होंने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी बवाल मचाया था। मधुबाला को अमेरिकन मैगजीन थिएटर आर्ट्स ने इनवाइट किया था। इस पत्रिका में मधुबाला पर एक पूरे पृष्ठ का लेख प्रकाशित हुआ था। लेख का शीर्षक था- 'दुनिया का सबसे बड़ा सितारा'। एक ओर जहां वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल हैं। वहीं, उनकी निजी जिंदगी काफी मुश्किलों से भरी रही।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

मधुबाला एक पठान परिवार से ताल्लुक रखती थीं। मधु के पिता उसके साथ बहुत सख्त थे। उनका असली नाम मुमताज जहां बेगम था। वह 11 भाई-बहनों में पांचवें नंबर की थी। अमेरिकी डायरेक्टर फ्रैंक कैपरा मधुबाला को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। लेकिन मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान ने उनके यहां काम करने से मना कर दिया। मधुबाला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस 1942 में फिल्म 'बसंत' से की थी। 10 साल बाद 1952 में फिल्म 'बहुत दिन हुए' की शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि उनके दिल में छेद है।

यह खबर भी पढ़ें: महिला को तीखा खाने के बाद आई खांसी, टूट गईं 4 पसलियां, वजह जान उड़ जाएंगे होश

एक बार एक ज्योतिषी ने उनके जीवन की भविष्यवाणी की और उनकी भविष्यवाणी सच भी हुई। एक ज्योतिषी ने कहा कि वह कभी भी बहुत प्रसिद्ध नहीं होगी लेकिन उसे सच्चा प्यार कभी नहीं मिलेगा। उन्होंने कम उम्र में ही मधु की मृत्यु की भविष्यवाणी भी कर दी थी। अभिनेता दिलीप कुमार से बेहद प्यार करती थीं मधुबाला और उनका रिश्ता 9 साल तक चला, लेकिन एक घटना की वजह से रिश्ता अधूरा रह गया, कहा जाता है कि मधुबाला और दिलीप कुमार पहली बार फिल्म तराना के सेट पर मिले थे। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। उस वक्त मधुबाला महज 18 साल की थीं और दिलीप साहब 29 साल के। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्वालियर में एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। तभी कुछ गुंडों ने महिलाओं से बदसलूकी की और उनके कपड़े उतार दिए।

यह खबर भी पढ़ें: विधवा बहू की ससुर ने फिर से कराई शादी, बेटी की तरह कन्यादान भी किया; गिफ्ट में दी कार

मधुबाला के पिता ने शूटिंग की जगह बदलने को कहा। ये मामला कोर्ट तक पहुंचा और दिलीप साहब ने कोर्ट में फिल्म डायरेक्टर का साथ दिया। मधुबाला की बहन ने कहा कि मधुबाला चाहती थीं कि दिलीप साहब उनके पिता से माफी मांगें। लेकिन दिलीप कुमार ने मधुबाला से कहा कि तुम अपने पिता को छोड़ दो, मैं तुमसे शादी करूंगा। इस वजह से उनका रिश्ता खराब हो गया। बाद में दिलीप साहब ने सायरा बानो से शादी कर ली और सायरा बानो उनकी मृत्यु तक उनके साथ रहीं। मधुबाला ने किशोर कुमार से शादी की थी। मधुबाला का 39 साल की उम्र में निधन हो गया।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web