‘फिल्म छोड़ दो, असल जिंदगी में भी रोमांस का मौका नहीं मिला’, नवाजुद्दीन का छलका दर्द, बोले-‘मेरी शक्ल...’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पर्सनल लाइफ काफी दिनों से चर्चा में है। इसी बीच एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘जोगीरा सारा रारा’ (Jogira Sara RARA) का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस मौके पर नवाज अपने फिल्मी सफर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बोल गए।
मुंबई। साधारण चेहरे मोहरे, कद काठी वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अपने अभिनय क्षमता से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है। नवाज ने अलग-अलग तरह की भूमिका पर्दे पर निभा अपना दमखम दिखाया है। नवाज खालिस रोमांटिक भूमिका में पहली बार फिल्म ‘जोगीरा सारा रारा’ (Jogira Sara RARA) में नजर आएंगे। अपनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को लेकर एक्टर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। नवाज एक्ट्रेस नेहा शर्मा के साथ पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया से बात करते हुए प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ का सच भी नवाज बोल गए।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कड़ी मशक्कत के बाद फिल्मों में काम मिला है। एक्टर ने बताया कि ‘जब मैं शुरू शुरू में आया तो पता नहीं था कि ऑडिशन कैसे देते हैं ? मैं हाथ से लिखा बायोडाटा लेकर घूमता था। एक बार ऑफिस में कास्टिंग डायरेक्टर से मिला और उसे बायोडाटा दिया। फिर जब उसने फोटो मांगी तो पीछे जेब से निकाला, तो फोटो बीच से मुड़कर चिपक गया था। ये देख वह भड़क गया और गुस्से से बोला दफा हो जाओ, ढंग की फोटो है नहीं, एक्टर बनने चले आते है’।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
अलग-अलग तरह के रोल चाहते हैं नवाजुद्दीन
नवाजुद्दीन फिल्म ‘जोगीरा सारा में एक ऐसे शख्स के किरदार में है जिसे शादी के नाम से ही बुखार आ जाता है। शादी को टॉर्चर समझने वाले नवाजुद्दीन नेहा शर्मा के साथ रोमांटिक जोड़ी में नजर आने वाले हैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान नवाजुद्दीन खुद पर भी तंज कसते नजर आए। एक्टर ने कहा कि ‘शायद मुझे अब तक अपने रंग की वजह से आज तक डार्क किरदार मिलते रहे हैं। ऐसा बहुत कम होता है जब मुझे किसी रोमांटिक फिल्म का ऑफर मिलता है। इस फिल्म को हां करने की सबसे बड़ी वजह यही रही कि इसमें मुझे रोमांस करने का मौका मिला है। मैं एक्टर के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करना चाहता हूं। क्योंकि एक तरह के किरदार मुझे बोर करते हैं। अगर कोई मुझसे आकर कहे कि मैं तुम्हें सुपरस्टार बना दूंगा, शर्त ये होगी कि एक ही तरह के किरदार निभाने हैं, तो मैं ऑफर एक्सेप्ट करने की बजाय खुद को गोली मारना पसंद करूंगा’।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
नवाजुद्दीन के असल जिंदगी में भी रोमांस नहीं
जब नवाज से पूछा गया कि रोमांटिक फिल्मों को लेकर कितने सहज हैं तो बोले ‘ मेरी किस्मत ही ऐसी है कि फिल्म की बात छोड़ दो, असल जिंदगी में भी रोमांस करने का मौका नहीं मिल पाया है। शायद मेरी शक्ल ही ऐसी है कि लोग मेरा इंटेस चेहरा देखकर उसी तरह के किरदार का ऑफर लेकर आते हैं। रही बात रोमांस की, तो ये फीलिंग है, जिसे जिंदगी में नहीं महसूस किया, तो फिल्मों में मिल ही जाता है। वैसे भी मेरी जिंदगी में रील और रियल लाइफ में क्या हो रहा है, उसका एहसास ही नहीं है। मैं पूरी तरह ब्लर हो चुका हूं’।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप