Kudiye Ni Teri: 'कुड़िये नी तेरी' सॉन्ग आज होगा रिलीज, डायना पेंटी ने नया पोस्टर किया जारी

मुंबई। मैं खिलाडी जैसे धमाकेदार सॉन्ग के बाद 'सेल्फी' के निर्माता जल्द ही दूसरा सॉन्ग 'कुड़िये नी तेरी' रिलीज करेंगे। सॉन्ग का टीजर रिलीज हो चूका हैं, और अभिनेत्री डायना पेंटी ने गाने के लिए एक नया पोस्टर जारी किया, और कन्फर्म किया की पूरा गाना आज जारी किया जाएगा।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
गाने में अक्षय कुमार और मृणाल ठाकुर नजर आने वाले हैं, पहले सॉन्ग की तरह यह सॉन्ग भी एक रिक्रिएशन हैं, ओरिजिनल सॉन्ग को द प्रोफेक और जहरा खान ने गाया है, जबकि रीक्रिएशन को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है।
यह खबर भी पढ़ें: अनोखी शादी: दो महिलाओं ने एक ही लड़के से कर ली शादी, वजह जानकर आप भी रह जाओगे हैरान
पोस्टर को साझा करते हुए डायना ने ट्वीट किया, "#कुड़ियांनीतेरी जब बजेगा, पूरा मोहल्ला हिलेगा! पूरा गाना कल ड्रॉप! इस बीच, टीजर देखें: #Selfiee in the Cinemas, on 24th Feb. @magicframes2011 @ThePropheC @TheZaraKhan @khan_ahmedasas @tanishkbagchi @i_m_princegupta #ericpillai @AnshulGarg80 #azeemdayani #PlayDMF”
सेल्फी का निर्देशन राज मेहता ने किया है, जो 2019 की मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस के रीमेक है। धर्मा प्रोडक्शंस, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, फिल्म में डायना पेंटी और नुसरत भरुचा के साथ अक्षय कुमार और इमरान हाशमी हैं। यह 24 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है।
यह खबर भी पढ़ें: लंदन से करोड़ों की ‘बेंटले मल्सैन’ कार चुराकर पाकिस्तान ले गए चोर! जाने क्या है पूरा मामला?
सेल्फी के अलावा, अभिनेत्री डायना पेंटी एक और फिल्म में बिजी चल रही हैं, फिल्म का नाम अदभुत हैं, जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, श्रेया धनवंतरी और रोहन मेहरा भी हैं। फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान कर रहे हैं और सोनी पिक्चर्स इसके निर्माता हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप