राजकुमार संतोषी की फिल्म Bad Boy की सबका मजाक उड़ाने वाले KRK ने तारीफ की! कही ऐसी बात जिसे जान रह जाएंगे हैरान

 
krk
निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय इन दिनों लाइमलाइट में थी। फिल्म फाइनली रिलीज हो गई। इस मूवी से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती डेब्यू कर रहे है। इस बीच पहली बार केआरके ने मूवी को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे।
 

नई दिल्ली। खुद को क्रिटिक्स बताने वाले केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। कमाल राशिद खान के ट्वीट इंटरनेट पर आते ही चर्चा का विषय बन जाते है। एक्टर ने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान का जमकर मजाक उड़ाया। अब केआरके ने एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म बैड बॉय को प्रमोट किया है। निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म को उन्होंने दर्शकों को देखने के लिए है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

फिल्म बैड बॉय को लेकर केआरके ने कही ये बात
निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय इन दिनों लाइमलाइट में थी। फिल्म फाइनली रिलीज हो गई। इस मूवी से मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती डेब्यू कर रहे है। इस बीच पहली बार केआरके ने किसी एक्टर की मूवी देखने के लिए दर्शकों को कहा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती की फिल्म बैडबॉय आज रिलीज हो रही है। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म में अमरीन कुरैशी को भी लॉन्च कर रहे हैं। इसे साजिद कुरैशी ने प्रोड्यूस किया है। जाओ और नयी प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए इसे देखें। पूरी टीम को ऑल द बेस्ट।


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

केआरके ने सलमान खान की फिल्म का उड़ाया मजाक
हाल ही में केआरके ने एक ट्वीट में किसी का भाई किसी जान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ''अब जब #KKHKKT आफत बन गई है, तो बुढ़ऊ को चाहिए कि सभी लोगों को ईदी देने के लिए इसे यूट्यूब पर रिलीज करें... हमेशा ईदी की भीख मांगता है, तो एक बार ईदी दे भी दे''। इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ''तरण आदर्श ने फिल्म के पांच दिन का कलेक्शन ऑडियंस के साथ साझा किया, लेकिन आज छठे दिन का दिखाने में शर्म आने लगी... किसी का हाथ किसी का टांग ब्लॉकडस्टर फिल्म है''।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web