कपिल शर्मा के यूएस टूर से दूरी बनाई कृष्णा अभिषेक ने, एक्टर ने बताई वजह

 
Krushna Abhishek

Krushna Abhishek: कृष्णा अभिषेक हाल ही में कपिल शर्मा के शो में वापस लौटे हैं। कपिल अपनी टीम के साथ अगले महीने यूएस टूर करेंगे। इस बीच खबर आई कि कृष्णा उनके साथ नहीं जाएंगे। अब एक्टर ने इसकी वजह बताई है।

 

मुंबई। कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक जब से 'द कपिल शर्मा शो' में लौटे हैं उनके फैन्स बेहद खुश हैं। अपनी पंच लाइन से कृष्णा दर्शकों का जमकर मनोरंजन करते हैं। चाहे शो में उनका सपना का किरदार हो या फिर जैकी श्रॉफ की मिमिक्री, सभी उनका एक्ट देखकर ठहाके लगाते हैं। कपिल अपनी टीम के साथ जल्द यूएस टूर करने वाले हैं। शो में भी वह इसका जिक्र करते हुए देखे गए। उनके यूएस टूर पर कृष्णा अभिषेक भी जाने वाले थे लेकिन अब वह नहीं जाएंगे। उनके नहीं जाने के फैसले की बात सुनकर हर किसी के मन में यह आशंका होनी लगी कि क्या उनके बीच सबकुछ ठीक है। अब कृष्णा ने इसके पीछे की वजह बताई है।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कृष्णा ने बताई वजह
कपिल शर्मा और उनकी टीम अगले महीने न्यू जर्सी में लाइव शोज करेगी। कृष्णा अभिनेक ने बताया कि उनके बीच  कोई विवाद नहीं है। उनके कुछ दूसरे कमिटमेंट्स हैं जिसकी वजह से वह टूर पर नहीं जाएंगे। ई-टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने कहा, 'कोई विवाद नहीं है। मेरे पास दूसरे कमिटमेंट्स हैं और मैं टूर पर बाद में जाऊंगा।' 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

जुलाई में करेंगे यूएस टूर
इस साल की शुरुआत में कपिल शर्मा ने कहा था कि वह जुलाई में यूएस टूर करेंगे। उस वक्त शो से ब्रेक लेने की योजना बना सकते हैं। दोनों कॉमेडियन के बीच बिगड़े संबंधों को लेकर कई महीने तक अटकलें लगती रहीं। कृष्णा हाल ही में कपिल के शो में लौटे और बताया कि उनके बीच सब ठीक है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

कृष्णा को दी बधाई
बीते दिन कृष्णा के बर्थडे पर कपिल ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। कपिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई कृष्णा, हमेशा खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और ऐसे ही दुनिया को एंटरटेन करते रहो बहुत सारा प्यार।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web