Karan Johar: ‘हम सब झूठे हैं’… इंडस्ट्री में फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर बोला जाता है झूठ? खुलासा किया करण जौहर ने

Karan Johar: करण जौहर ने बताया कि वह किस की बायोपिक में किस एक्टर को कास्ट करना चाहेंगे। वह अमिताभ बच्चन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में देखना चाहेंगे।
नई दिल्ली। Karan Johar on Film Industry: फिल्ममेकर करण जौहर अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के चलते चर्चा में बने हुए हैं। करण को प्यार से लोग KJo बुलाते हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि ये नाम उनको पसंद नहीं है। इसके अलावा करण ने कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ जरूर देखना चाहेंगे।
विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188
मुंबई में सोमवार को एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में, फिल्म निर्माता करण जौहर ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ बॉलीवुड स्टार्स अपनी सोशल मीडिया पर फिल्म रिव्यू में हमेशा ईमानदार नहीं होते। उन्होंने ये भी माना कि इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेराफेरी करती है।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत गोयनका के साथ रेपिड फायर सेशन में करण जौहर ने मजेदार जवाब दिए। करण से पूछा गया कि उन्हें केजो और नेपो में से क्या कहलाना नहीं पसंद है। इसपर करण ने कहा,”ये काफी बुरा लगता है जब लोग मुझे केजो बुलाते हैं।” करण से फिल्म ‘आदिपुरुष’, ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर सवाल किए गए कि ये फिल्में क्यों नहीं चलीं?
इसपर करण ने कहा कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के अलावा इनमें से कोई फिल्म नहीं देखी। उन्होंने कहा,”मुझे लाल सिंह चड्ढा पसंद आई थी। पता नहीं इसके साथ क्या दिक्कत हुई। मैंने इसे एन्जॉय किया था, मुझे याद है फिल्म के अंत में मैं रोने लगा था।”
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
एमएस धोनी का इंटरव्यू लेना चाहते हैं करण जौहर
करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ काफी चर्चा में रहता है। यहां बॉलीवुड के तमाम सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं। एकसप्रेस अड्डा में करण से पूछा गया कि वह अपने इस शो में किस नॉन फिल्म पर्सानालिटी का इंटरव्यू करना चाहते हैं। इसपर करण ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी का इंटरव्यू करना चाहेंगे।
बायोपिक के बारे में बात करते हुए करण ने बताया कि वह नीता अंबानी की बायोपिक में ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट करना चाहेंगे। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर की बायोपिक में पंकज त्रिपाठी, पीएम नरेंद्र मोदी के रोल में अमिताभ बच्चन, राहुल गांधी के रोल के लिए रणबीर कपूर और विराट कोहली के रोल की बायोपिक में विक्की कौशल को कास्ट करना चाहेंगे।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कंगना की फिल्म को लेकर कही ये बात
करण से सवाल किया गया कि क्या वह कभी राजनीति पर कोई फिल्म बनाएंगे। इसपर करण ने कहा, “इमरजेंसी बन रही है और मैं इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।” ये फिल्म कंगना रनौत की है और फिल्म में वह पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप