सुधा मूर्ति से Kapil Sharma ने पूछा- UK जाने के लिए वीजा दिखाती हैं या दामाद ऋषि सुनक के कार्ड से चलता है काम?

 
kapil sharma show

कपिल शर्मा के शो पर इस बार आ रही हैं दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस की अध्यक्ष सुधा मूर्ति। इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद मौजूदा ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं और कपिल शर्मा ने इसी को लेकर एक मजेदार सवाल उनसे पूछ लिया, जिसे सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे।

 

नई दिल्ली। कपिल शर्मा के शो में इस बार जो गेस्ट नजर आनेवाले हैं वो बेहद खास हैं। इस बार ऑस्कर विनर फिल्ममेकर गुनीत मोंगा, दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस की अध्यक्ष, सोशल वर्कर और लेखिका सुधा मूर्ति के साथ रवीना टंडन भी नजर आनेवाली हैं। इस शो का ट्रेलर पहले से सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें कपिल शर्मा इन देश की इन नामी महिलाओं के साथ हंसी-मजाक करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कपिल शर्मा ने स्टेज पर The Elephant Whisperers के ऑस्कर जीतने की बात कहते हुए गुनीत का शो पर वेलकम करते हैं। कपिल गुनीत के लिए कहते नजर आ रहे हैं, 'लगन से साबित कर दिया है आपने, इंसान मेहनत करते किसी भी ऊंचाई को छूकर कपिल शर्मा के शो पे आ सकता है।' कपिल शर्मा की ये बातें सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

सुधा मूर्ति का परिचय देते हुए कपिल शर्मा ने उनके दामाद का किया जिक्र
इसके बाद कपिल शर्मा सुधा मूर्ति की तरफ मुड़ते हैं और उनका परिचय अपने ऑडियंस से करवाते हैं। कपिल शर्मा इस वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं, 'सुधा मूर्ति ने इन्फोसिस फाउंडेशन की शुरुआत की। ये इतनी पावरफुल लेडी हैं कि यूके के प्रधानमंत्री जो हैं वो भी झुककर इनके पांव छूते हैं। क्योंकि यूके के प्रधानमंत्री जो हैं ऋषि सुनक जी वो इनके दामाद हैं।' यहां बताते चलें कि इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के दामाद मौजूदा ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

सुधा मूर्ति से कपिल शर्मा ने किया ऐसा सवाल
कपिल शर्मा आगे सुधा मूर्ति से पूछते हैं, 'जब आप यूके जाती हैं तो क्या आपको वीजा लगता है या फिर सुनक और बेटी अक्षता की शादी का कार्ड दिखाकर ही काम चल जाता है।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

अपकमिंग शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स
बता दें कि The Kapil Sharma Show का ये एपिसोड इसी वीकेंड पर आनेवाला है। पैसों की वजह से शो को छोड़कर जा चुके कृष्णा अभिषेक की भी कपिल के शो में वापसी हो चुकी है। फिलहाल इस शो के फैन्स को इस अपकमिंग शो का बेसब्री से इंतजार है।

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web