Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने राम नवमी पर पूजा करके सभी फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर की पिक्चरस 

भरी खाना नहीं खाना तो एक मध्यम है किसी उद्देष्य तक पहचानने का भुखे रहना कोई अपने आप में उद्देश्‍य नहीं है।
 
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने राम नवमी पर पूजा करके सभी फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर की पिक्चरस 

मुंबई। राम नवमी के पावन दिन, कंगना रनौत ने अपने सभी फैंस को शुभकामनाएं दी है, और अपने लिंग भैरवी के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की पिक्चरस भी शेयर की हैं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

कंगना रनौत ने अपने ईशा फाउंडेशन की विजिट के बारे में शेयर करते हुए लिखा, "चैत्र के अंतिम नवरात्रि की सबको हार्दिक शुभकामनाएं, आज मैंने लिंग भैरवी के मंदिर में पूजा और ध्यान की... बहुत लोग ये समझते हैं कि सिर्फ भुखे रहना उपवास होता है, पालतू खाली इसे रखते हैं ताकि ऊर्जा का भाव कुंडलिनी के माध्यम से ऊपर के चक्रों में हो...ना कि सिर्फ मूलाधार और स्वादिस्तां में रहे, जहां अधिकार की सारी खपत होती है...भरी खाना नहीं खाना तो एक मध्यम है किसी उद्देष्य तक पहचानने का भुखे रहना कोई अपने आप में उद्देश्‍य नहीं है...इसलिए आराधना और साधना दोनों ही जरूरी है...क्या आपने उपवास के साथ साधना/ध्यान की? @ईशा फाउंडेशन" 

यह खबर भी पढ़ें: बहस के बाद पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फिर क्या हुआ उसके साथ, जाने पूरी बात

इस बीच काम के मोर्चे पर, कंगना रनौत की कई फिल्में रिलीज होने के लिए कतार में हैं, जैसे कि तेजस, इमरजेंसी, मणिकर्णिका 2, चंद्रमुखी 2 और उनकी पहली प्रोडक्शन टीकू वेड्स शेरू।

इमरजेंसी कंगना रनौत द्वारा निर्देशित और निर्मित एक जीवनी पर आधारित फिल्म है, जिसकी पटकथा रितेश शाह और कहानी रनौत की है। 1977 के भारतीय आपातकाल पर आधारित, इसमें रनौत ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web