कंगना रनौत आईं राजामौली के सपोर्ट में, बोलीं- हर जगह भगवा झंडी लेकर घूमने की जरूरत नहीं

 
kangana

कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं राजामौली सर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी। वो बारिश में एक लौ की तरह हैं, एक टैलेंटेड और नेशनलिस्ट हैं। उसे पाकर हम धन्य हैं।

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद उनके फैंस ने भी उनसे नहीं की थी। कंगना रनौत ने राजामौली को सपोर्ट करते हुए कहा कि हर जगह भगवा झंडा लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। बता दें कि अमूमन कंगना रनौत राइट विंग को सपोर्ट करती नजर आती हैं लेकिन इस बार वह इसके बिलकुल विपरीत खड़ी दिखाई पड़ीं।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

राजामौली के किन बयानों पर विवाद?
राजामौली ने हाल ही में The New Yorker को दिए एक इंटरव्यू में धर्म और हिंदू धर्मग्रंधों पर खुलकर बात की थी। राजामौली ने कहा कि वह एक वक्त तक बहुत ज्यादा धार्मिक रहे हैं, लेकिन जहां तक आज की बात है तो वह अभी भी नास्तिक नहीं बने हैं। हालांकि महाभारत और रामायण के लिए उनका प्रेम 'उन ग्रंथों के धार्मिक पहलू से दूर' बना हुआ है। राजामौली को उनके बयानों के लिए ट्रोल किया जा रहा था।

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

राजामौली के सपोर्ट में आईं कंगना
अब कंगना रनौत राजामौली के सपोर्ट में खड़ी नजर आई हैं। कंगना रनौत ने कहा, "ओवर एक्ट करने की जरूरत नहीं है। हर जगह भगवा झंडी लेकर घूमने की जरूरत नहीं है। हमारा बर्ताव हमारे शब्दों से कहीं ज्यादा बोलता है। एक गौरवशाली हिंदू पर सभी प्रकार के हमलों, दुश्मनी, ट्रोलिंग और ढेर सारी निगेटिविटी की उम्मीद हमसे की जाती है।"


यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

'सर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी'
कंगना रनौत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए लिखा, "हम कलाकार खासतौर पर कमजोर होते हैं, क्योंकि हमें तथाकथित दक्षिण पंथ से भी कोई सपोर्ट नहीं मिलता। हम पूरी तरह से अपने दम पर कायम हैं। इसलिए बैठ जाओ, हिम्मत भी मत करो, मैं राजामौली सर के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करूंगी। वो बारिश में एक लौ की तरह हैं, एक टैलेंटेड और नेशनलिस्ट हैं। उसे पाकर हम धन्य हैं।"

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web