Priyanka Chopra की शादी में ससुराल वाले थे 'स्‍लीप मोड' में , निक जोनस मंडप से झपकी ले रही फैमिली को घूर रहे थे 

 
priyanka chopra nick jonas

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से 2018 में शादी की। यह शादी दिन में ईसाई रीति-र‍िवाजों से तो रात को हिंदू रीति-र‍िवाजों से हुई थी। अब एक नए इंटरव्‍यू में प्र‍ियंका ने मजेदार खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि पूरी शादी में निक के परिवारवाले रातभर स्‍लीप मोड में थे और झपकियां ले रहे थे।

 

नई दिल्ली। 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा अब ग्‍लोबल स्‍टार बन चुकी हैं। वह इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर में हैं। मेट गाला 2023 में एक बार फिर प्रियंका और निक की केमिस्‍ट्री देख करोड़ों लोग दिल हार बैठे। साल 2018 में प्रियंका चोपड़ा ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में अमेरिकी बॉयफ्रेंड निक जोनास के शादी की थी। यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। अब प्रियंका ने इस विवाह समारोह के बारे में एक मजेदार खुलासा किया है। एक्‍ट्रेस ने बताया कि उनके ससुराल वाले पहली बार पश्‍च‍िमी देशों में होने वाली ईसाई शादी से इतर हिंदू शादी में पहुंचे थे। विदेशों में शादियां दिन में होती है, जबकि अपने देश में हिंदू समारोह रात में। ऐसे में निक जोनस की पूरी फैमिली शादी समारोह के दौरान 'स्‍लीप मोड' में थी। यानी झपकियां ले रही थी।

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

'स‍िटाडेल' के बाद Priyanka Chopra अब अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'लव अगेन' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्‍म में उनके साथ सैम ह्यूगन नजर आने वाले हैं। 'ब्रिटिश वोग' को दिए इंटरव्‍यू में अपनी शादी से जुड़ी मजेदार बातें बताई हैं। शादी में Nick Jonas का पूरा परिवार भारत आया था। इसमें उनके माता-पिता, दो भाई, उनके दोस्‍त और निक के छोटे भाई भी शामिल थे। भव्य समारोह में प्रियंका और निक ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे। जबकि इसके साथ ही दिन में ईसाई रीति-रिवाज से भी शादी की थी।

यह खबर भी पढ़ें: 'दादी के गर्भ से जन्मी पोती' अपने ही बेटे के बच्चे की मां बनी 56 साल की महिला, जानें क्या पूरा मामला

'वो सब झपकियां ले रहे थे, निक उन्‍हें घूर रहे थे'
प्रियंका चोपड़ा के एक फैन पेज ने इंस्‍टग्रााम पर इस इंटरव्‍यू का वीडियो क्‍ल‍िप शेयर किया है। वीडियो में प्रियंका कहती हैं, 'यह हमारी हिंदू शादी की बात है। हमने ज्योतिषशास्‍त्र के चार्ट के हिसाब से शादी की थी। शुभ मुहूर्त रात 10 बजे था। सभी लोग अमेरिका से आए थे। वे बस जेट-लेग्ड (भारत और अमेरिका में समय के अंतर के कारण) थे। मैं पूरी शादी में बस अपने पति को देख रही थी, वह अपने परिवार को घूर रहे थे, क्‍योंकि वे सब लगातार झपकियां ले रहे थे। यह असल में बहुत ही खट्टा-मीठा और मजेदार था। जाहिर तौर पर 'द सिम्पसंस' हमारे बचपन का हिस्सा रहा है। लेकिन यह मेरी विडंबना भी थी कि मैं भारतीय कपड़ों में एक गोरे लड़के से शादी कर रही थी।'

priyanka-chopra-wedding

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

फैंस हुए प्रियंका की ईमानदारी के मुरीद
प्रियंका चोपड़ा का यह वीडियो क्‍ल‍िप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'निक जेट लैग के कारण ऊंघ रहे अपने परिवार को देख रहे थे... ये कितनी मजाकिया है।' एक अन्य फैन ने लिखा है, 'यह कितनी सच्‍ची बातें करती हैं। बहुत ही स्‍वभाविक सी बात है। मैं इन्‍हें दिनभर सुन सकता हूं।'

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

प्रियंका ने मालती के जन्‍म पर कही ये बात
इसी वीडियो में प्रियंका सरोगेसी के जरिए पैदा हुई बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के बारे में भी बात कर रही हैं। बेटी के पैदा होने के बाद प्रियंका मालती को 110 दिनों बाद अस्‍पताल से घर ला पाई थीं। वह कहती हैं, 'वह बच्‍ची जिस दौर से गुजरी, उसने मुझे सोचने का कारण दे दिया। एक छोटा सा संकट भी इस दुनिया का अंत है। वह एक सच्ची योद्धा है और मेरे लिए वह हर दिन एक प्रेरणा थी।'

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

From around the web