फ्लाइट में Kareena Kapoor ने की थी ऐसी हरकत, इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति को नहीं आई थी रास

 
kareena kapoor and narayan murti

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति ने बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुन आप भी चौंक जाएंगे। जानें क्या है पूरा मामला...

नई दिल्ली। इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड की 'बेबो' करीना कपूर को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। IIT-कानपुर में एक प्रोग्राम के दौरान नारायण मूर्ति ने एक्ट्रेस का उनके फैंस के प्रति जो व्यवहार है उस पर बात की। इस वीडियो में नारायण मूर्ति, करीना कपूर की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जो किस्सा उन्होंने बताया है वह करीना कपूर से जुड़ा है, जिसमें वह कहते है कि करीना कपूर ने फ्लाइट में अपने फैंस को अनदेखा कर दिया था। हालाकि, इस वीडियो में नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने करीना कपूर का बचाव करने की कोशिश की है। नारायण मूर्ति फिर भी नहीं रुके और एक्ट्रेस से जुड़े इस किस्से को डिटेल में बताया है। 

विज्ञापन: "जयपुर में JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स आगरा रोड, मैन हाईवे पर उपलब्ध, कॉल 9314188188

नारायण मूर्ति ने कहा
नारायण मूर्ति ने कहा, 'एक दिन मैं लंदन से आ रहा था और मेरे बगल वाली सीट पर करीना कपूर बैठी थीं। इतने सारे लोग उनके पास आए और उन्हें हैलो-हैलो कहने लगे, लेकिन करीना कपूर ने अपने फैंस को इग्नोर कर दिया। ये देखकर मैं चौंक गया था। मेरे जो भी आया मैंने उसे बात की उसे अच्छे से मिला। वो भी तो बस करीना से मिलना चाहते थे।' इसी बीच उनकी पत्नी सुधा उन्हे चुप करने और बात को बदलने के लिए जोर देती हैं। वह कहती हैं कि दुनिया में उनको लाखें चाहने वाले हैं, हो सकता है सब से मिलते मिलते थक गई हों। ये इतनी बड़ी बात नहीं है। 

यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी

नारायण मूर्ति की पत्नी
नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति कहती हैं कि हो सकता है आपके हजारों फैंस हो, लेकिन वह एक एक्ट्रेस है। उनको चाहने वाले मिलियन में होंगे। इस पर नारायण मूर्ति कहते हैं कि मैं चाहता हूं आप सबसे स्न्नेह से मिले, जब कोई आप को स्न्नेह देता है तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए बस इतनी सी बात है। 

यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'

करीना कपूर की आने वाली फिल्म 
अगर बात करीना कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा थी। करीना की अपकमिंग फिल्म 'द क्रू' है, जिसमें कृति सेनन, राजकुमार राव और दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप

विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659

From around the web