Ileana D'Cruz: इलियाना डिक्रूज अस्पताल में हैं भर्ती! तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने दिया हेल्थ अपडेट

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस समय बीमार हैं और इस वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर खुद की फोटोज शेयर कर दी है। लेकिन साथ में यह भी बताया हैं की समय पर इलाज मिलने की वजह से अब वह बेहतर हैं, और जल्दी ही ठीक होकर घर लौट आएगी।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
इलियाना ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल कुछ एक स्टोरीज शेयर की हैं, जिनमे वह हाथों में ड्रिप लगाए हुए नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इलियाना ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक दिन कितना कुछ बदल सकता है.. कुछ प्यारे डॉक्टर और आईवी फ्लूइड्स के तीन बैग!'
यह खबर भी पढ़ें: पत्नी घमंडी ना हो जाए... तो इसलिए 200 करोड़ मिलने की बात पति ने किसी को नहीं बताई!
फिर दूसरे पोस्ट में इलियाना ने अपने सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "जो लोग मेरी सेहत के बारे में जानने के लिए मुझे मैसेज कर रहे हैं, मैं उन लोगों को शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं इस प्यार को पाकर बहुत खुशनसीब महसूस कर रही हूं और आपको बताना चाहती हूं कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं। समय से मुझे सही और अच्छी मेडिकल केयर मिल गई है।"
यह खबर भी पढ़ें: Interesting : 78 साल के शख्स ने की 18 साल की लड़की से शादी, 2 साल से चल रहा था अफेयर!
इलियाना ने साल 2012 में डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' के जरिए अपना बॉलीवुड करियर शुरु किया था। इसके बाद वो 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम' और 'रेड' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने साउथ की 'पोकिरी', 'किक', 'जुलायी' और 'केडी', जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है।
बता दे, इलियाना जल्द ही तेरा क्या होगा लवली में नजर आने वाली हैं, इस फिल्म में रणदीप हूडा भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म एक सोशल ड्रामा हैं, जो रंगबेध की सामाजिक बुराई को दिखाएगी।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप