IB 71 Box office: पहले दिन इतने करोड़ कमाए आईबी 71 ने, जानें विद्युत जामवाल की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन

Day one Box Office Collection of IB 71 Movie:विद्युत जामवाल, अनुपम खेर विशाल जेठवा स्टारर इस फिल्म का बजट करीब 28 करोड़ रुपये है। जानें ओपनिंग डे पर फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है।
मुंबई। IB 71 Movie Box Office Collection Day one: फिल्म आईबी 71 ने बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और इसकी बहुत ज्यादा चर्चा भी नहीं हुई। फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal), दलीप ताहिल (Dalip Tahil) और विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) प्रमुख किरदारों में हैं। इस रिपोर्ट में बताते हैं आपको फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन...
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
कितना हुआ आईबी 71 का कलेक्शन
इंडिया के सीक्रेट मिशन की कहानी दिखाती फिल्म आईबी 71 का पहले दिन का कलेक्शन काफी कम रहा है, लेकिन फिल्म के बजट के मुताबिक इसकी कमाई ठीक रही है। विद्युत जामवाल की इस फिल्म ने पहले दिन करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि ये sacnilk के मुताबिक अर्ली ट्रेंड्स हैं और आधिकारिक आंकड़े इससे कम ज्यादा हो सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कैसी है फिल्म
बता दें कि फिल्म का बजट करीब 28 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं बात फिल्म की करें तो संकल्प निर्देशित आईबी 71 औसत फिल्म है। करीब 2 घंटे की फिल्म आपको बतौर दर्शक उत्साहित नहीं करती है और एक भी बार देशभक्ति से लबरेज करने वाला फील ही नहीं आ पाता है। वहीं फिल्म तकनीकि तौर पर भी कमजोर साबित होती है। हालांकि फिल्म में सबसे जोरदार काम विशाल जेठवा का है।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप