मुझे सिर्फ मौत से डर लगता है..., सिंगर हनी सिंह गैंगस्टर गोल्डी बरार की धमकी पर बोले, पुलिस से मांगी सुरक्षा

कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने वायस नॉट भेजकर हनी सिंह को जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दे दी है। पुलिस ने वायस नॉट की जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली। मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। कनाडा में बैठे इस गैंगस्टर ने वायस नॉट भेजकर धमकी दी है, जिसकी शिकायत उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दे दी है। पुलिस ने वायस नॉट की जांच शुरू दी है।
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
दिल्ली पुलिस मुख्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने के बाद हनी सिंह ने मीडिया से बातचीत में में बताया कि उन्हें विदेशी नंबर से कॉल आए हैं और कुछ वॉइस नोट्स मिले हैं। इस बाबत उन्होंने पुलिस कमिश्नर से इन वॉयस नोट्स की जांच कराने और सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।
यह खबर भी पढ़ें: महिला टीचर को छात्रा से हुआ प्यार, जेंडर चेंज करवाकर रचाई शादी
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी ज्यादा कुछ बताने से मना किया है। मेरे साथ ज़िन्दगी में यह पहली बार हुआ है। मैं डरा हुआ हूं। मेरा पूरा परिवार डरा हुआ है। मुझे सिर्फ मौत से डर लगता है।’
गोल्डी बरार पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी मुख्य आरोपी है और फिलहाल फरार है। उसने इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी। उसने इसी साल मार्च में ईमेल भेजकर सलमान खान को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
गोल्डी बरार का पूरा नाम सतविंदरजीत सिंह है। उसका परिवार मुक्तसर साहिब का रहने वाला है, जहां 1994 में हुआ उसका जन्म था। उसे लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी माना जाता है, जो फिलहाल कनाडा से ही पूरे गिरोह को चला रहा है। बरार के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन उगाही जैसे कई आपराधिक मामले पेडिंग हैं, जिसमें उसके खिलाफ ओपन-एंडेड गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप