कृष्णा अभिषेक एक एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं? ये थी कपिल के शो से किनारा करने की वजह

Krushna Abhishek Fees for Kapil Sharma Show: कृष्णा अभिषेक ने जब कपिल शर्मा का शो छोड़ा तो तमाम तरह की बातें बनने लगीं, लेकिन सही मायने में ये वो वजह थी जिसके चलते कृष्णा-कपिल की जोड़ी टूटने वाली थी।
नई दिल्ली। कॉमेडियन-एक्टर कृष्णा अभिषेक जब 'द कपिल शर्मा शो' से विदा हुए तो जैसे शो की रौनक ही चली गई। जब कुछ इंटरव्यूज में उनसे शो छोड़ने की वजह से बारे में पूछा गया तो उन्होंने पैसों के मुद्दे को वजह बताया। शो में सपना का किरदार निभाने वाले एक्टर कभी धर्मेंद्र तो कभी संजय दत्त बनकर दर्शकों को गुदगुदाते रहे हैं। लेकिन अगर फीस ही उनके शो छोड़ने की वजह था, तो क्या आप जानते हैं कि कृष्णा अभिषेक कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो में एक एपिसोड के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं?
विज्ञापन: "जयपुर में निवेश का अच्छा मौका" JDA अप्रूव्ड प्लॉट्स, मात्र 4 लाख में वाटिका, टोंक रोड, कॉल 8279269659
एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी फीस
रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक 'द कपिल शर्मा शो' में एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। संभावना है कि इस सीजन में शो के लिए इनकार करने के बाद अब उनकी फीस और बढ़ गई हो। 'कपिल शर्मा शो' असल में पूरी तरह से कपिल शर्मा के नाम नहीं है, सही मायने में यह एक पूरा पैकेज है जिसमें कपिल के साथ बातचीत और बाकी कलाकारों की परफॉर्मेंस तक काफी कुछ शामिल होता है।
यह खबर भी पढ़ें: 'मेरे बॉयफ्रेंड ने बच्चे को जन्म दिया, उसे नहीं पता था वह प्रेग्नेंट है'
कॉमेडी की गारंटी है कपिल-कृष्णा की जोड़ी
यही वजह है कि कपिल शर्मा शो से जब सुनील ग्रोवर ने बाय-बाय कर लिया तो शो की टीआरपी अचानक बहुत ज्यादा गिर गई। कपिल शर्मा शो को कामयाब बनाने में जितना रोल कॉमेडी किंग का होता है, उतना ही बाकी उन कलाकारों का भी होता है जो इस शो के बीच-बीच में नजर आते हैं। कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच तल्खियों की खबर भी कई बार आ चुकी है, लेकिन अब दोनों कलाकार जब एक साथ काम कर रहे हैं तो फैंस बहुत खुश हैं।
Download app : अपने शहर की तरो ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए डाउनलोड करें संजीवनी टुडे ऐप